realme c75 5g स्मार्टफोन के डिज़ाइन को काफी प्रीमियम बनाया गया और फोन के रियर कैमरे में 32MP का ड्यूल कैमरा मिलता है। लम्बी बैटरी बैकअप के 6000mAh की खतरनाक बैटरी को यूज किया गया बताया जा रहा है, की इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ 4 GB / 6 GB रैम मिलेगा जिसके कारण हैवी गेम प्ले का मजा भी इस स्मार्टफोन में ले सकते है. इसलिए उपयोगकर्ता इसे खूब ज्यादा पसंद कर रहे है। आइये इस आगामी स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक विस्तृत नजर डालते है।
realme c75 5g specifications
| फीचर | विवरण |
|---|---|
| डिस्प्ले साइज़ | 6.67 इंच |
| रियर कैमरा | 32MP |
| फ्रंट कैमरा | 8MP |
| बैटरी | 6000mAh |
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए realme c75 5g फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सपोर्ट करेगा। वही सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा, जिससे उपयोगकर्ता अच्छी फोटो कैप्चर करेंगे।

मजेदार डिस्प्ले
realme c75 5g में 6.67 इंच का IPS LCD के साथ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजोल्यूशन 720×1604 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट और 625 पिक ब्राइटनेस के साथ आता है.जो तेज धुप में भी बेहद क्लियर दिखाई पड़ता है.इस फोन का उच्च रिफ्रेश रेट इसे स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग अनुभव प्रदान करता है. फोन का डिज़ाइन स्टाइलिश और प्रीमियम है. जो इसे प्राइस सेगमेंट में अन्य स्मार्टफोन से काफी अलग बनाता है।
सस्ता हुआ lava bold 5g का लग्जरी लुक वाला धांसू 5G फोन, 8GB रैम के साथ मिलेगा 5000mAh की तगड़ी बैटरी
प्रोसेसर
realme c75 5g में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है. जो 2.4 GHz की क्लॉक स्पीड प्रदान करता है. यह प्रोसेसर दैनिक कार्यो और मल्टीटास्किंग के लिए पर्याप्त परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है.और यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.जो की विजुअल अनुभव यूजर्स को देता है।
रैम और स्टोरेज
इस realme c75 5g स्मार्टफोन में 4 GB / 6 GB रैम दी गई है. और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है. जिससे यह स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग और भारी एप्स को आसानी से संभाल सकता है।

बैटरी परफॉर्मेंस
लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के लिए realme c75 5g में 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। जो घंटो तक वीडियो प्लेबैक या सामान्य उपयोग में कई दिनों तक चल सकती है. इसके अलावा 45W सुपरवूक चार्जिंग तकनीक के साथ आता है. जिससे यूजर्स को कम समय में ही 0% से 100% तक की चार्जिंग पूरी कर लेनी की सुविधा देती है।
अन्य फीचर्स
realme c75 5g फोन 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आता है. जिससे यूजर्स तेज गति का इंटरनेट उपयोग कर पाएंगे। साथ ही इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth v5.3, GPS समेत Dual SIM का ऑप्शंस यूजर्स को दिया जाता है। वही इस फोन की सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा उपलब्ध है।
कलर ऑप्शंस
यह स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को तीन आकर्षक रंगो में पेश किया गया है –
- पर्पल ब्लोसम
- मिड नाइट लिली
- लिली व्हाइट

फोन की कीमत
यह realme c75 5g स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में उपलब्ध है – स्मार्टफोन आपको अपने नजदीकी मोबाइल स्टोर्स अथवा फ्लिपकार्ट व Amazon की वेबसाइट पर किफायती कैशबैक डिस्काउंट में जाएगी।
| Store | Flipkart |
| Variant | 4GB + 128GB |
| Price | ₹12,265 |
| Buy Now | 🛒 Go To Store |
| Store | Flipkart |
| Variant | 6GB + 128GB |
| Price | ₹13,999 |
| Buy Now | 🛒 Go To Store |
अस्वीकरण
इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।