किलर लुक में न्यू Realme P3x 5G पेश, 6000mAh बैटरी वाला लक्जरी स्मार्टफोन जाने खूबी और price in india की खबर तुरन्त

हेलो दोस्तों क्या आप लोग कम कीमत में एक अच्छे प्रीमियम स्मर्टफ़ोन को ढूढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। इसमें हम आपको बेहद कम प्राइज में आने वाले 5G फोन के बारे में बताने वाले है जिसमे IP69 वाटरप्रूफ रजिस्टेंस और 6000 mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलती है। तथा realme p3x 5g फोन की स्टार्टिंग प्राइज मात्र 10,499 रूपये से शुरू होती है। आईये इसके सभी फीचर्स के बारे में बात करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

realme p3x 5g specifications

फीचर स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.72 इंच
रिफ्रेश रेट 120 Hz
RAM & ROM 6GB / 8GB + 128GB
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6400 5G
रियर कैमरा 50MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 6000 mAh

डिस्प्ले

यह फोन में पंच हॉल स्क्रीन का 6.72 इंच Full HD प्लस एलसीडी डिस्प्ले को लैस किया गया है। इस स्क्रीन पर वीडियो मूवी देखने में अलग ही स्वैग आता है। इसमें 1080×2400 रेजोल्यूशन पिक्सल को यूज किया गया है। जिससे डिस्प्ले लार्ज व बड़ा लगता है। यूजर्स को गेम समेत एप्प्स को स्क्रॉलिंग करने के लिए 120 हर्ट्ज का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन को हाई परफॉर्म करने के लिए 392 ppi की पिक्सल डेंसिटी को यूज किया गया है। 950 निट्स की पिक ब्राइटनेस दी गयी है। जो फोन की मैक्स ब्राइटनेस है। realme p3x 5g स्मार्टफोन में मजबूती के लिए गोरिल्ला प्रोटेक्शन को यूज में लिया गया है।
फोन के पीछे की बनावट प्लास्टिक प्लस वेगन लेदर से की गयी है, जो प्रीमियम के साथ-साथ लक्जरी भी लगता है। वहीँ इसमें IP68, IP68 धूल पानी प्रतिरोधक रेसिस्टेंस को लगाया गया है। उपयोगकर्ताओं को इतने कम प्राइज में वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मिल रहा है। इससे ज्यादे एक स्मर्टफ़ोन यूजर को क्या चाहिए। इस डिवाइस का वेट 197 ग्राम सिमित रखा गया है।

किलर लुक में न्यू Realme P3x 5G पेश, 6000mAh बैटरी वाला लक्जरी स्मार्टफोन जाने खूबी और price in india की खबर तुरन्त

realme p3x 5g processor

इसमें भारतीय युवाओ को मीडियाटेक डाईमेशन 6400 चिप मिलेगा जो ड्यूल 2.5 गीगाहर्ट्ज के ऑक्टाकोर प्लस कोर्टेक्स A55 कोर से लैस आता है। और यह प्रोसेसर 6nm पर आधारित 64 बिट आर्किटेक्चर का डिवाइस है। जिसमे Mali-G57 MC2 टाइप के ग्राफिक्स को यूज किया गया है। यह फोन दो वेरिएंट 6GB / 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ हुआ है। जिसका रैम LPDDR4X क्वालिटी का डिजाइन किया गया है। जब यह फोन को टेस्ट किया गया तो इसका An tutu स्कोर 414,477 लाख था। जो यह दर्शाता है। की डिवाइस यूज के लिए परफेक्ट है। फोन में हल्की गेमिंग भी की जा सकती है। फोन एंड्राइड वर्जन15 पर जबरजस्त रन करता है।

यह भी पढ़े:

realme p3x 5g camera

यह फोन में आपको ऑटोफोकस सपोर्ट वाला ड्यूल 50MP प्राइमरी प्लस 2MP का सेकेंडरी डेप्थ कैमरा मिलता है। और इससे क्वलिटीदार फोटो, वीडियो बनाई जा सकती है। जबकि फोन में LED फ्लैश लाइट को भी यूज किया गया। फोन के बैक कैमरे में सिनेमा मोड, Ai वीडियो ट्रेकिंग, ड्यूल वीडियो रिकार्डिंग आदि वीडियो मोड मिलते है। फ्रंट कैमरे में खासतौर से लड़कियों के लिए 8MP का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जिससे वीडियो कॉल, सेल्फी बहुत अच्छी-अच्छी ली जा सकती है। आगे वाले कैमरे में ऑटो फ्लैस फेस डिटेक्शन के साथ डिज़िटल ज़ूम मिलता है। और इनसे 120fps पर HD वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है।

Infinix Note 50s 5G+ प्रीमियम दमदार फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

realme p3x 5g battery life

यह बजट सेगमेंट फोन में 6000 mAh का बैटरी मिलता है। जिसको आप एकबार चार्ज कर लिए तो पुरे 20 घंटे प्लस का बैटरी बैकअप मिलेगा और बैटरी की क्वालिटी Li-Polymer टाइप की है। फोन के साथ 45 वॉट का सुपरवूक चार्जर भी दिया जाता है। जिसको लगभग 74 मिनट में फूल चार्ज कर सकते है। और यह फोन में 2 साल का OS अपडेट तथा 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता है। वहीँ इसका कस्टम यूआई realme UI है।

किलर लुक में न्यू Realme P3x 5G पेश, 6000mAh बैटरी वाला लक्जरी स्मार्टफोन जाने खूबी और price in india की खबर तुरन्त

realme p3x 5g price in india & रिलीज डेट

realme p3x 5g launch date in india में 18 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया और फोन को realme यूजर्स ऑनलाइन फ्लिपकार्ट अमेज़ॉन या अन्य शॉपिंग एप्लिकेशन से खरीद सकते है। यह फिर आप अपने नजदीकी realme के स्टोर्स से बॉय कर सकते है। यह फोन आपको आनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों जगह उपलब्ध मिलेगा आपको जहाँ से लेना हो आप ले सकते है। लेकिन अगर आप इस समय फोन को बॉय करते है तो आपको 2000 हज़ार तक का डिस्काउंट मिल सकता है। जो ये रहा।

  • Flipkart 6GB  RAM + 128GB = 13999 रुपये        Go To Store
  • Flipkart 8GB  RAM + 128GB = 14999 रुपये        Go To Store 

यह फ्लैगशिप फोन में यूजर्स 2 सिम कार्ड को यूज कर सकते है। जो 4G 5G नेटवर्क दोनों को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.3 के साथ मोबिल हॉटस्पॉट जीपीएस आदि फीचर मिलता है हलाकि NFC सपोर्ट नहीं मिलता है। इसके अलावा फोन की सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट की सुविधा भी मिलती है।

निष्कर्ष 

यह फोन उन सभी यूजर्स के लिए सही है। जो 10, 12 हज़ार में एक अच्छे स्मार्टफोन को ढूढ रहे है। जिसमे की अच्छी बैटरी के साथ प्रोसेसर, कैमरा, रैम मिलता हो। और हल्के फुल्के गेमिंग करने वालो के लिए भी यह स्मार्टफोन अच्छा विकल्प बन सकता है। क्योकि कम प्राइज में ज्यादा फीचर्स प्रदान करता है। इसलिए जिन यूजर्स को बजट सेगमेंट में स्मार्टफोन बॉय करना है। तो realme p3x फोन को बॉय कर सकते है।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े:

Leave a Comment