Realme P4 Pro 5G भारत में एंट्री के लिए तैयार, मिलेगा 144Hz AMOLED और 50MP Selfie Camera
दोस्तों आपको बता दू realme ने लॉन्च किया है। अपने P सीरीज का धाकड़ geekbench स्मार्टफोन और इस 5G स्मार्टफोन का नाम realme p4 pro 5g, है। जिसे आप दुर्गा पूजा त्यौहार से कुछ दिन पहले ही खरीद कर अपने त्यौहार में खुशियाँ बढ़ा सकते है। आईये जानते है? आखिर क्यों यह फोन ने भारतीय बाज़ारो में भूकंप मचा रखा है।
इस P सीरीज में realme ने इसबार मीडियाटेक के बदले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जिसका जलवा विश्व भर में कायम है। और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। जिससे युवाओ के मन में इस फोन के बारे में जानने का उत्साह और भी बढ़ गया है।
realme p4 pro 5g geekbench specs
फ़ीचर | विवरण |
---|---|
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 |
रैम विकल्प | 8 जीबी / 12 जीबी |
डिस्प्ले | 6.8 इंच AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले |
रियर कैमरा | 50 एमपी + 8 एमपी |
फ्रंट कैमरा | 50 एमपी |
वीडियो रिकॉर्डिंग | 4K @60fps |
बैटरी क्षमता | 7000 mAh |
डिस्प्ले & डिजाइन
realme p4 pro 5g+ स्मार्टफोन बेज़ेल-लेस पंच हॉल डिस्प्ले वाला, जिसमे कोर्निग गोरिल्ला ग्लॉस 7i का प्रोटेक्शन मिलता है। यह फोन 6.8 इंच के 1.5K 3D Full HD+ अमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले से लैस आता है। जो एक नंबर का डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280×2800 पिक्सल का FHD+ यूज हुआ है। तथा 90 हर्ट्ज, 120 हर्ट्ज, 144 हर्ट्ज के वर्चुअल फ़ास्ट रिफ्रेस रेट के साथ आता है। और फोन में 6500 निट्स की डिस्प्ले ब्राइटनेस दी गयी है। और यह 1800 निट्स के HBM ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। फोन का पिक्सल डेंसिटी मैक्सिमम 453 ppi की दी गयी है।
इस फोन को धूल पानी से बचाने के लिए IP65 व IP66 वॉटर प्रूफ रेटिंग मिलती है। और डिस्प्ले 4K तथा HDR 10+ को सपोर्ट करती है। डिवाइस 189 ग्राम का हल्क़ा, 7.68 थिकनेस वाला 162. हाइट का डिवाइस है।
कैमरा क्वालिटी
इस realme p4 pro 5g+ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। जिसमे 50 मेगापिक्सल का (OIS सपोर्ट वाला) 84 डिग्री एंगल का वाइड एंगल कैमरा प्लस 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी 16mm का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर के साथ फोन में LED फ्लैश लाइट मिलती है। और इससे यूजर्स मल्टीपल तरीके से फोटो,वीडियो बना सकते है। जैसे, स्लो-मोशन, वीडियो एचडीआर, बोकेह पोर्ट्रेट वीडियो आदि का विकल्प मिलता है। 4K पर वीडियो रिकार्ड किया जा सकता है। realme p4 pro 5g+ स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिससे ऑटो-फ्लैश पर तगड़ी फोटो को खींच सकते है। आगे वाले कैमरे से भी यूजर्स 30fps पर 4K वीडियो बना सकते है. यह कैमरा फेस डिटेक्शन, ऑटो-फ्लैश, सिनेमा मोड आदि सेल्फी मोड़ तथा डिजिटल ज़ूम फोन में लैस किये गए है।
इसे भी पढ़े:
Redmi K80 Pro 5G हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ जबरदस्त फीचर्स
बैटरी & चार्जिंग
realme p4 pro फोन में Li-Polymer टाइप के बड़ी ही खतरनाक 7000 mAh की अमेज़िंग बैटरी का इस्तेमाल किया गया, जिसको मात्र 25 मिनट में 50% चार्ज कर सकते है। और फिर अंधाधुन परफॉर्म करता है। क्योकि 80 वाट का चार्जर मोबाइल बॉक्स के अंदर मिलता है।
प्रोसेसर & परफॉर्मेंस
realme p4 pro 5g+ स्मार्टफोन में गेमिंग व वीडियो स्ट्रीमिंग से लेकर मल्टी-टास्किंग के लिए इसमें इंडिया का सबसे लेटेस्ट मजबूत 4nm पर आधारित Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिप को लगाया गया है। CPU की बनावट के लिए 2.8 गीगाहर्ट्ज के सिंगल ओक्टा-कोर वाले प्रोसेसर को यूज किया गया। ग्राफिक GPU एड्रेनो 722 को यूज किया हुआ है। फोन में आपको 8GB / 12GB पॉवरफुल रैम का विकल्प मिलता है। डिवाइस आपरेटिंग सिस्टम v15 पर रन करता है। इसका परफॉर्मेंस स्कोर यानी an tutu स्कोर 1,088,192 का एक बड़ा आकड़ा पार कर चूका है। realme p4 pro फोन में गेमिंग टेस्ट की बात करे तो इसमें pubg, फ्री-फायर, Bgmi जैसे गेम को स्मूथ 144 हर्ट्ज रेट के भाव से खेल सकते है।
Infinix Zero 50 5G लॉन्च: 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और 67W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ धांसू फोन
लॉन्च डेट & सॉफ्टवेयर
realme p4 pro 5g launch date in india 20 अगस्त 2025 को लॉन्च किया गया था। फोन में 3 साल का OS अपडेट तथा 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। और यह एंड्राइड वर्जन v15 पर चलता है। realme p4 pro 5g फोन की भारत में कीमत इसके विभिन्न वेरिएंट के आधार पर तय की गयी है।
- 8 GB RAM + 128 GB = 24,999 रुपये
- 8 GB RAM + 256 GB = 26,999 रुपये
- 12 GB RAM + 256 GB = 28,999 रुपये
नेटवर्क & कनेक्टिविटी
realme p4 pro 5g फोन 5G नेटवर्क पर समर्थित डिवाइस है। और इसमें एक साथ दो सिम कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है। डिस्प्ले में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट दिया हुआ है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, आदि कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है।
अस्वीकरण
इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।