Realme P4 Pro Vs OPPO F31 Pro स्मार्टफोन Camera, Battery और Gaming में बड़ा फर्क, जानें कौन जीतेगा Battle।

oppo का लॉन्च हुआ oppo f31 pro स्मार्टफोन जिसकी तुलना realme p4 pro से कर रहे है। क्यों इससे ही कर रहे है यह भी बता दू की दोनों ही 5G स्मार्टफोन मिड रेंज में लॉन्च हुए है। और दोनों में सेम 7000 Mah की बड़ी बैटरी मिलेगी। इनमे Ai को खास ध्यान में रखकर बनाया गया है। आज पता चल जायेगा की कौन-सा स्मार्टफोन तगड़ा परफॉर्म कर सकता है। जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

realme p4 pro vs oppo f31 pro specifications

फीचर / Feature Realme P4 Pro OPPO F31 Pro
Processor Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 MediaTek Dimensity 7300 Energy
RAM 8 GB / 12 GB 8 GB
Rear Camera 50 MP 50 MP
Front Camera 50 MP 32 MP
Video Recording 4K @ 60fps 4K @ 30fps
Battery Charging 80W Fast Charging 80W Fast Charging

Realme P4 Pro Vs Oppo F31 Pro डिस्प्ले

realme p4 pro फोन में 6.8 इंच की 3d कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले मिलता है। जो हाथ में पकड़ने पर महसूस कराता है, की यह एक मिड रेंज प्राइज का फ्लैगशिप मॉडल स्मार्टफोन है। जिसमे 144 हर्ट्ज रिफ्रेस तथा 6500 निट्स का मैक्स ब्राइटनेस तथा 1800 निट्स का HBM ब्राइटनेस को लैस किया गया है। जिससे आप फोन को कहीं भी तेज धुप हो या फिर

Realme P4 Pro Vs OPPO F3 Pro स्मार्टफोन Camera, Battery और Gaming में बड़ा फर्क, जानें कौन जीतेगा Battle।

कड़क रोशनी में हो फिर भी इसको आसानी से यूज कर सकते है। डिस्प्ले के बचाव में गोरिल्ला ग्लॉस 7i को लगाया गया है। डिस्प्ले क्वालिटी इतनी हार्ड है की यह HDR 10+ को सपोर्ट कर सकती है। 453 ppi की पिक्सल को यूज किया गया है।
oppo f31 pro स्मार्टफोन में भी 6.57 इंच के 4k वाले अमोलेड डिस्प्ले को यूज किया गया है। फोन 120 हर्ट्ज रेट और स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ में आ रहा है, जिसमे 1400 निट्स की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन की पिक्सल डेंसिटी 401 ppi की 360 डिग्री आर्मोर बॉडी से प्रोटेक्टेड आता है। लेकिन realme का यह स्मार्टफोन डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में oppo के इस फोन से बहुत आगे है।

realme p4 pro vs oppo f31 pro camera

इसमें 50 मेगापिक्सल का 84 डिग्री व्यू वाले वाइड एंगल कैमरे को तथा 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे को लैस किया गया है। इससे प्रो मोड, नाईट, पोर्ट्रेट मोड आदि से खूबसूरत फोटो को क्लिक कर सकते है। और वीडियो बनाने के लिए इसमें अच्छी-अच्छी खुबिया ऐड की गयी है। वहीं पीछे वाले कैमरे से 60fps पर 4K वीडियो को रिकार्ड किया जा सकता है। फ्रंट कैमरे से

Samsung Galaxy A17 5G लॉन्च – 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी मात्र ₹18,999 में

आकर्षक सेल्फी लेने के लिए 50 मेगापिक्सल का फोटो कैमरा मिलता है। आगे व पीछे दोनों ही कैमरे में Ai फीचर्स को लगाया गया है। आगे वाले कैमरे से भी 4k वीडियो बना सकते है। ओप्पो के इस ब्रांड न्यू फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा प्लस 2 मेगापिक्सल मोनो कैमरा मिलता है। और इसके कैमरे से यूजर्स 30fps पर 4k वीडियो खींच सकते है। सेल्फी व वीडियो कॉल बात करने के लिए 32 मेगापिस्कल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। तथा इसके फीचर में ऑटोफोकस जैसी खुबिया शामिल है। लेकिन कैमरे के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे।

realme p4 pro vs oppo f31 pro प्रोसेसर

realme p4 pro स्मार्टफोन को एक बेस्ट बजट पॉवरफुल स्मार्टफोन भी बोल सकते है। क्योकि इस प्राइज में फोन में 4nm वाले Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिप को लैस किया गया है। खतरनाक CPU के लिए फोन में शक्तिशाली 2.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर के सिंगल कोर कोर्टेक्स A720 + 2.4 गिगहर्ट्ज प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8GB / 12GB का धमाकेदार रैम Adreno 722 ग्राफिक GPU का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन में जब इसका परफॉर्मेंस टेस्ट किया तो डिवाइस का AnTuTu Score 1,088,192 लाख पहुंच गया।

इस फ्लैगशिप फोन में 4nm पर आधारित मीडियाटेक डाईमेशन 7300 एनर्जी चिप को लैस किया है। इसलिए फोन को वीडियो स्ट्रीमिंग, मल्टिपल गेमिंग करने करने के लिए LPDR4X टाइप के दो 8GB और 12GB रैम का पावर मिलता है। जिससे फोन में आप 60fps पर स्मूद गेमप्ले कर पाएंगे। ऑक्टाकोर 2.5 गीगाहर्ट्ज के प्रोसेसर के साथ क्वाड कोर CPU मिलता है। वही डिवाइस में कूलिंग सिस्टम को भी लगाया गया। जो आपको गेमिंग करते समय आपके फोन को ठंडा रखेगा। इससे गेम लैग नहीं करेगा।

इसे भी पढ़िए:

Realme P4 Pro Vs OPPO F3 Pro स्मार्टफोन Camera, Battery और Gaming में बड़ा फर्क, जानें कौन जीतेगा Battle।

realme p4 pro vs oppo f3 pro battery

realme के यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 7000 mAh की पावरफुल बैटरी और 80W का टाइप-C डाटा केबल मिलता है जिससे डिवाइस मात्र 25 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है। लेकिन इस फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है। जबकि ओप्पो एफ31 प्रो में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इससे एक बात तो साफ़ है की यह फोन बैटरी के चर्चा में realme p4 प्रो से आगे है।

p4 प्रो फोन में गेमिंग तथा मल्टी-टास्किंग के लिए शक्तिशाली रैम वेरिएंट ग्राहकों को मिलता है। जिसमे ब्रांड ने दो वेरिएंट बनाये है। डिवाइस में मिमोरि कार्ड का स्पेस नहीं दिया गया है। मगर f31 प्रो स्मार्टफोन को कम्पनी ने सिंगल वेरिएंट में बनाया जिसमे आपको एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। और दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन15 पर चलती है।

realme p4 pro 5g price in india

  1. 8 GB + 128 GB = ₹23,499
  2. 8 GB + 256 GB = ₹28,499
  3. 12 GB + 256 GB = ₹30,599

oppo f31 pro 5g price in india

  1. 8 GB RAM + 128 GB = ₹24,499

realme p4 pro vs oppo f31 pro कनेक्टिविटी

realme p4 pro फ्लैगशिप फोन में यूजर्स एक साथ दो सिम कार्ड को चला सकते है। वहीं फोन 5G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। जबकि इसमें ऑन स्क्रीन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलता है। वाईफाई v6 पर, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस, हॉटस्पॉट आदि फीचर्स मिलते है। और oppo f31 pro स्मार्टफोन में भी नेटवर्क से संबधित सभी फीचर्स सेम ही मिलते है।

निष्कर्ष

चलिए जानते है, की किन यूजर के लिए कौन-सा स्मार्टफोन ज्यादा बेटर होने वाला है। अगर आप एक गेमर हो और आपको गेमिंग वीडियोग्राफ़ी करना पसंद है। दिन में आप 4 से 5 घंटे गेमिंग करते हो तब आपके realme p4 pro स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीँ जिन यूजर्स को हल्के पतले प्रीमियम स्मार्टफोन पसंद आते है उनके लिए oppo f31 pro एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। यह फिर आप इसी प्राइज में किसी दूसरे स्मार्टफोन को टॉय कर सकते है।

अस्वीकरण

हम गारंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, आपको सही जानकारी पाने के लिए इसके ऑफिसियल साइट को विजिट करना पड़ेगा। इस आर्टिकल में ऑफिसियल साइट का लिंक दिया गया है।

इसे भी पढ़िए:

Leave a Comment