Redmi K80 Pro 5G हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ जबरदस्त फीचर्स
भारतीय बाजार में जलवा बिखेरते हुए लॉन्च हुआ Xiaomi का न्यू Redmi K80 Pro 5G स्मार्टफोन। इस फोन में यूजर्स को लंबे समय तक पॉवर बैकअप के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो यूजर्स गेमिंग और वीडिओ स्ट्रीमिंग समेत फोटोग्राफी के शौक़ीन है. उनके लिए यह फोन खरीदना किसी वरदान से कम नही होगा। तो आइये दोस्तो इस लेख की मदद से Redmi के इस नए डिवाइस के सभी खूबियों और स्पेसिफिकेशंस समेत कीमत पर विस्तार से नजर डालें।
redmi k80 pro specifications
फिस्पेसिकेशन | डिटेल्स |
---|---|
डिस्प्ले साइज | 6.67 इंच |
रेजोल्यूशन | 1440×3200 पिक्सल |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
डिस्प्ले टाइप | बेज़ेल-लेस पंच-होल डिस्प्ले |
5G सपोर्ट | हाँ |
एंड्रॉयड वर्जन | Android v15 |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
RAM | 12GB |
स्टोरेज | 256GB |
बैटरी | 6000mAh |
चार्जिंग | 120W फास्ट चार्जिंग |
फ्रंट कैमरा | 20MP |
रियर कैमरा | 50MP + 32MP + 50MP |
redmi k80 pro display
इस 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की QHD+ ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। यह फोन यूजर्स को रील स्क्रॉलिंग और गेमिंग का शानदार अनुभव देता है। 3200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ यह डिवाइस धूप में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यह फोन स्टाइलिश और डिज़ाइन के जरिये यूजर्स को बेहतर कॉम्बिनेशन देता है।
redmi k80 pro ram and storage
यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है -12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज। यह रैम और स्टोरेज सुनिश्चित करता है. की फोन में उपयोगकर्ता बड़ी फाइलों समेत भारी एप्लीकेशंस को मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर पायेंगे। हालांकि इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है।
redmi k80 pro processor
इस फोन में ज्यादा से ज्यादा समय तक बिना किसी रूकावट के गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का लाभ उठाने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। जो 3 nm तकनीक और 4.32 गीगाहर्ट्ज समेत डुअल ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करती है। जिससे यूजर्स को लैग-फ्री अनुभव मिलता है। साथ ही यह फोन Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो यूजर फ्रेंडली इंटरफेस और कस्टमाई जेशन विकल्प प्रदान करता है।
जानिए Realme C71 की कीमत, 6300mAh बैटरी, 6GB RAM और 13MP कैमरा स्पेसिफिकेशन।
redmi k80 pro camera quality
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी में 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल जो स्टाइलिश व सुन्दर फोटो क्लिक करता है। साथ ही इसके थर्ड में 50 मेगापिक्सल का कैमरा जो 2.5x तक ऑप्टिकल ज़ूम के जरिये टेलीफोटो लेने में सक्षम है। जो यूजर्स दोस्तो के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में दिलचस्पी रखते है. उनके लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
redmi k80 pro battery life
इस फोन में पुरे दिन का बैकअप देने के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी उपलब्ध है। जिसे चार्ज करने के लिए 120W का फास्ट चार्जिंग है. कंपनी का मानना है यह डिवाइस मात्र 28 मिनट में 100% की चार्जिंग पूरी कर लेगी। साथ ही फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है।
redmi k80 pro features
इस फोन में 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फ़ाई 7, ब्लूटूथ v6.0, GPS, NFC समेत USB Type-C port जैसे बड़े फीचर्स शामिल किये गए है। वही फोन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और IP68 रेटिंग जो इसे धूल व पानी से सुरक्षित रखेगा।
redmi k80 pro price in india
भारतीय बाजार में Redmi के इस 5G स्मार्टफोन की कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है। जो की दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में मौजूद है। यह फोन यूजर्स को तीन कलर्स ऑप्शंस जैसे सफेद, काला और नीले रंग में उपलब्ध होगा।
- 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये
- 16GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये
Disclaimer
हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।
Also Read :
- कौडियो के कीमत में लॉन्च हुआ SAMSUNG A35 5G दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन 50MP कैमरे वाला जानिए पूरी खबर
- Ulefone Armor 28 Ultra 5G स्मार्टफोन, 16GB RAM, 10600mAh दमदार बैटरी के साथ भारत में पेश
- Tecno Camon 30 5G शानदार 12GB RAM 512GB स्टोरेज, दमदार 5000mAh बैटरी, OIS सपोर्ट के साथ 50MP कैमरे वाला फोन बाज़ारो आ गया है।