samsung a35 5g

कौडियो के कीमत में लॉन्च हुआ SAMSUNG A35 5G दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन 50MP कैमरे वाला जानिए पूरी खबर

आजतक दुनिया में सैमसंग कम्पनी के जैसा और कोई स्मार्टफोन नहीं बना पाया है। इसलिए आज हम एक ऐसे 5G स्मार्टफोन के बारे में चर्चा करने जा रहे है। जो न केवल पावरफुल बल्कि मजबूती के मामले में कोई इसका टक्कर नहीं दे सकता, इस स्मार्टफोन का नाम samsung a35 5g है। तो आईये इस रिपोर्ट पर एक नज़र डालते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

samsung galaxy a35 5g

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
प्रोसेसर Samsung Exynos 1380
रैम 8 GB
स्टोरेज 128 GB / 256 GB
डिस्प्ले 6.6 इंच Super AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
एंड्राइड वर्जन Android 14
प्रोटेक्शन Gorilla Glass
रियर कैमरा 50 MP + 8 MP + 5 MP
फ्रंट कैमरा 13 MP वाइड एंगल लेंस
वीडियो रिकॉर्डिंग 4K @30fps
बैटरी 5000 mAh
चार्जिंग 25W फास्ट चार्जिंग
सिम डुअल सिम (Nano + Nano)
नेटवर्क सपोर्ट 5G सपोर्टेड

samsung a35 5g

डिस्प्ले

samsung a35 5g स्मार्टफोन पंच हॉल 6.6 इंच के FHD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले से लैस मिलने वाला है यह 120 हर्ट्ज के तेज रिफ्रेश रेट के साथ 1000 निट्स के ब्राइटनेस और 1080×2340 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं गोरिल्ला ग्लॉस प्लस के प्रोटेक्शन, पिक्सल डेंसिटी 390 पीपीआई और शानदार कलर में पेश किया गया है।

स्टाइलिश डिजाइन

यह फ्लैगशिप फोन में धूल व पानी रोधक के लिए IP67 रेटिंग मिलने वाला है जिसको 30 मिनट तक एक मीटर गहरे पानी में रख सकते है। फोन की मोटाई 8.2 मिमी और इसके बैक पैनल की बनावट मिनरल ग्लॉस का प्रीमियम क्वालिटी वाली है। samsung a35 5g मोबाइल तीन कलर में आता है।

  1. Awesome Lilac
  2. Awesome Iceblue
  3. Awesome Navy

samsung a35 5g

कैमरा सेंसर

इस हैंडसेट फोन में ट्रिपल कैमरा 50 MP + 8 MP + 5 MP का कैमरा सेंसर मिलता है जिससे 30 एफपीएस पर 3840×2160 (4K) वीडियो बनाई जा सकती है। और एक खास बात की ये 10x ज़ूमिंग के साथ नेचुरल फोटो को क्लिक करता है। samsung a35 5g स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा सेंसर लगा है। इससे वीडियो कॉल, फोटो, तथा 30 एफपीएस पर 4K वीडियो बन जाती है।

बैटरी

samsung a35 5g डिवाइस में पुरे 20 घंटे प्लस चलने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। और इसको फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। इस फोन में ऑन स्क्रीन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है।

सॉफ्टवेयर

यह स्मार्टफोन 4 साल के OS अपडेट तथा 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट के कस्टम यूआई Samsung One UI के साथ एंड्राइड वर्जन14 पर रन करता है। 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज के ऑप्शन के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध है।

samsung a35 5g

प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी फोन में ऑक्टाकोर 2.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ 4 एनएम वाले Samsung Exynos 1380 5g का चिपसेट मिलने वाला है। जिसका ग्राफिक जीपीयू माली-G68 MP5 सपोर्टेट 8 जीबी रैम LPDDR4X के द्वारा संचालित होता है। इसका an tutu स्कोर 612,354 है।

अन्य फीचर्स

samsung a35 5g स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड के 4G, 5G नेटवर्क VoLTE को सपोर्ट करता है। और इसमें वाई-फाई 6E, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ वर्जन5.3 जीपीएस माल्टोमीडिया ऑडियो फीचर में डॉल्बी अट्मॉस दे रखा है।

निष्कर्ष

यह स्मार्टफोन एक बेस्ट सेगमेंट वाला किफ़ायदि फोन है। जो सस्ते दामों पर मिल रहा है स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में एकदम परफेक्ट व् शानदार होने वाला है ऐसे में आप एक 20,999 रुपये के अंदर प्रीमियम लक्जरी फोन लेना चाहते है। तो तो samsung a35 5g आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है।

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार किया गया है। हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *