45W फ़ास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी वाला Samsung का धाकड़, Samsung Galaxy F56 5G जानिए price in india flipkart पूरी specs

samsung galaxy f56 5g स्मार्टफोन पर बहुत ज्यादे डिस्काउंट मिल रहा है। जिसे जानने के बाद आप भी खुशी के मारे झूम उठेंगे क्योकि इसमें 8GB रैम और 20 घंटे प्लस का बैटरी बैकअप मिलता है। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी मेन कैमरा मिल जाता है। जो किसी भी सिचवेशन में अमेज़िंग फोटो ले सकता है। चाहे बारिश या तेज धुप तो आईये बिना देरी इसमें मिलने वाले फीचर्स को समझ लेते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

samsung galaxy f56 5g specifications

विशेषता विवरण
डिस्प्ले सुपर अमोलेड प्लस
प्रोसेसर सैमसंग Exynos 1480
एंड्राइड वर्जन Android v15
बैक कैमरा 50MP
फ्रंट कैमरा 12MP
बैटरी 5000 mAh

samsung galaxy f56 5g

samsung galaxy f56 5g display

इस 5G डिवाइस में 6.7 इंच का फुल एचडी+AMOLED के साथ पंच-होल डिस्प्ले है. जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1200 की पिक ब्राइटनेस के साथ मौजूद है. जिससे यूजर्स तेज धुप में इस डिवाइस के क्लीन डिस्प्ले का लुप्त उठा सकते है. साथ ही फोन का रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. जो गेमिंग के दौरान स्पष्ट परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। वही फोन का वजन 180 ग्राम है, जो इसे हाथ में लेने पर आरामदायक लगता है. जिससे उपयोगकर्ता लंबे समय तक फोन का उपयोग कर पायेंगे।

samsung galaxy f56 5g processor

यह 5g फोन में 4nm फैब्रिकेशन पर चलने वाले सैमसंग Exynos 1480 टाइप के प्रोसेसर को लैस किया गया है। जिसका ग्राफिक्स GPU AMD Xclipse 530 से लैस आता है। वहीँ इसमें 8GB का शक्तिशाली रैम ऑक्टाकोर 2.75 गीगाहर्ट्ज के साथ मिलता है। डिवाइस का आर्किटेक्चर 64 बिट को सपोर्ट करता है। अगर इसमें गेमिंग परफॉर्मेंस की बात करे तो इसका गेमिंग स्कोर 919,982 तक के आकड़े को अचीव किया है। और खासतौर से इसको pubg, फ्री-फायर व अन्य हाई ग्राफिक वाले गेम को खेलने के लिए डिजाइन किया गया है।

किलर लुक में न्यू Realme P3x 5G पेश, 6000mAh बैटरी वाला लक्जरी स्मार्टफोन जाने खूबी और price in india की खबर तुरन्त

samsung galaxy f56 5g raim & storage

इस 5G स्मार्टफोन में 8 GB रैम और 128 GB / 256 GB इंटरनल स्टोरेज है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है. यह परफॉर्मेंस तय करता है की फोन में मल्टीटास्किंग, गेमिंग और अनेको भारी एप्स को संभालने में सक्षम है। साथ ही यह डिवाइस Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है, जो विजुअल अनुभव देने में कारगर है।

samsung galaxy f56 5g camera

जो यूजर्स फोटोग्राफी को लेकर दिलचस्पी रखते है, उनके लिए इस 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा बेहतरीन तस्वीरें कैप्चर करता है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है, जो हर परिस्थिति में डिटेल फोटो कैप्चर करने में कारगर है. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का धाकड़ फ्रंट कैमरा दिया गया, जो AI ब्यूटी फीचर्स के साथ आता है।

यह भी पढ़े:

samsung galaxy f56 5g

samsung galaxy f56 5g battery

इस फोन में 5000 mAh की पॉवरफूल बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन बड़े आराम से चलती है। साथ ही, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन मिनटों में चार्ज हो जाता है। चाहे आप लंबी यात्रा पर हों या दिनभर फोन का इस्तेमाल करें, यह बैटरी आपको कभी भी निराश नहीं करेगी।

samsung galaxy f56 5g features

इस फोन में 5G की तेज नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ Dual SIM, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.3, GPS समेत USB Type-C port जैसे बड़े फीचर्स दिए गए है। वही फोन की सुरक्षा के लिए ऑन-फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।

samsung galaxy f56 5g price

यह फोन पर अभी फ़िलहाल में बढ़िया ऑफर मिल रहा है। नहीं तो पहले इस फोन की कीमत 30,999 रुपये थी। जो अभी बिग बिलियन डेस फस्टिवल में 3000 से 4000 हज़ार कम प्राइज में सेल हो रहा है। फोन आपको आपके नजदीकी स्टोर्स और ऑफलाइन व ऑनलाइन सभी जगहों पर उपलब्ध मिलेगा। परन्तु अलग-अलग सोर्स पर अलग-अलग कीमत हो सकती है। यह जो मैंने प्राइज का डिटेल्स दिया है, ये Flipkart एप्लिकेशन का है।

  • Flipkart 8 GB + 128 GB = ₹24,999 रुपये     Go To Store
  • Flipkart 8 GB + 256 GB = ₹27,999 रुपये     Go To Store

Disclaimer

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े:

Leave a Comment