दमदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy M36 5G भारत में लॉन्च, 8GB रैम और 5000mAh बैटरी

Samsung कंपनी ने इंडियन मार्केट में किफायती कीमत के साथ अपना न्यू 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का पूरा नाम samsung galaxy m36 5g है. जो अपने अत्याधुनिक फीचर्स और कैमरा सेटअप के लिए जाना जा रहा है. तो आइये दोस्तो इस फोन में मिलने वाले सभी स्पेसिफिकेशन्स समेत कीमत पर विस्तृत चर्चा करे, ताकि आप जान सके की यह फोन यूजर्स के लिए कितना उपयोगी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

samsung galaxy m36 5g specifications

फीचर स्पेसिफिकेशन
 डिस्प्ले सुपर अमोलेड
 प्रोसेसर सैमसंग Exynos 1380
 रियर कैमरा 50MP
 फ्रंट कैमरा 13MP
 वीडियो रिकार्डिंग 30fps 4K
 बैटरी 5000 mAh

दमदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy M36 5G भारत में लॉन्च, 8GB रैम और 5000mAh बैटरी

samsung galaxy m36 5g display

इस फोन के पीछे की डिजाइन मिनरल ग्लॉस से की गयी और इसको चार कलर में बनाया गया है। Light Green, Orange Haze, Serene Green तथा Velvet Black जो बड़े ही खूबसूरत लगते है। फोन की साइज 6.7 इंच की Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले से लैस है। यूजर्स को इसमें 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेस मिलती है। 1080×2340 रेजोल्यूशन की स्क्रीन साइज व 385 ppi की पिक्सल डेंसिटी का सपोर्ट प्राप्त है। इस स्मार्टफोन को डैमेज खरोच से बचाने के लिए फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस विक्टस प्लस को लगाया गया है। इसमें यूजर्स विजुअल अनुभव के साथ वीडियो क्वालिटी का मजा ले सकेंगे।

samsung galaxy m36 5g processor

इस स्मार्टफोन में Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है, जो एक शक्तिशाली चिपसेट है. जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर परफॉर्म करती है जिससे यह फोन गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-परफॉर्मेंस टास्क के लिए एकदम बढ़िया विकल्प है। साथ ही यह स्मार्टफोन Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. जो एक क्लीन और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करता है।

यह भी पढ़े:  “कम दाम में बड़ा धमाका – Vivo T4 Lite 5G लॉन्च, 8GB RAM और पावरफुल Dimensity 6300 चिपसेट”

samsung galaxy m36 5g ram and rom

इस स्मार्टफोन में बेहतर तरीके से बड़ी फाइलो व एप्स को स्टोर करने के लिए 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. साथ ही यूजर्स चाहे तो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते है. जिससे यूजर्स को रैम और स्टोरेज को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता नही होती।

जल्द लॉन्च होगा Oppo Reno 14 Pro 5G, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा और 6200mAh पावरफुल बैटरी के साथ

samsung galaxy m36 5g camera quality

oppo को टक्कर देते हुए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ उच्च क्वालिटी की फोटो कैप्चर करता है। साथ में इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा रहा है, जिससे फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग अनुभव को उच्च लेवल तक ले जाता है। सेल्फी व वीडियो कालिंग यूजर्स की लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

samsung galaxy m36 5g battery and charger

जो यूजर्स चाहते है की अपने स्मार्टफोन में लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग का अनुभव ले उनके लिए इस फोन में 5000 mAh की लंबी बैटरी दी जा रही है. जो एक दिन तक बैकअप बड़े आराम से देगी। साथ ही इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है. जिससे फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाता है।

दमदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy M36 5G भारत में लॉन्च, 8GB रैम और 5000mAh बैटरी

samsung galaxy m36 5g price in india

यह फोन दो प्रकार के रैम तथा सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाज़ारो में हाज़िर हुआ है। जिसको भारत में 27 जून 2025 को लॉन्च किया गया था। और रिलीज के एक हप्ते बाद से फोन के सेल को शुरू कर दिया गया।

Store Variant Price Buy Now
Flipkart
6GB + 128GB ₹14,384 🔗 Go To Store
Flipkart
8GB + 128GB ₹16,221 🔗 Go To Store

यह स्मार्टफोन यूजर्स के लिए samsung की ऑफलाइन स्टोर्स अथवा samsung और Amazon की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल सकता है।

Disclaimer

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े:

Leave a Comment