tecno camon 20 premier 5g

Tecno Camon 20 Premier 5G लॉन्च हुआ 108MP कैमरा & 512 इंटरनल स्टोरेज वाला बेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन जानिए कीमत व फीचर्स

टेक्नो का प्रीमियम शानदार डिजाइन वाला tecno camon 20 premier 5g स्मार्टफोन जो 512GB इंटरनल स्टोरेज और 108MP कैमरे वाला फोन यह एक मिड-रेंज कीमत पर लॉन्च हुआ डिवाइस है आईये सभी फीचर्स को एक झलक में देखते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 Camon 20 premier 5g specifications

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8050
रैम और स्टोरेज 8 GB RAM / 512 GB इंटरनल स्टोरेज
डिस्प्ले साइज 6.67 इंच
डिस्प्ले टाइप AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
रियर कैमरा 50 MP + 108 MP + 2 MP
फ्रंट कैमरा 32 MP
वीडियो रिकॉर्डिंग 4K @30fps
बैटरी 5000 mAh
चार्जिंग सपोर्ट 45W सुपर फास्ट चार्जिंग
सिम टाइप SIM1: Nano, SIM2: Nano
नेटवर्क सपोर्ट 5G सपोर्टेड

tecno camon 20 premier 5g

डिस्प्ले

camon 20 premier 5g स्मार्टफोन को बेज़ेल-लेस पंच-हॉल डिस्प्ले का सपोर्ट प्राप्त है, जिसमे 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले से प्रोटेक्ट किया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का FHD+ तथा 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है डिवाइस में गेम खेलते समय फ़ास्ट स्लाइडिंग के वक्त तगड़ा परफॉर्म करता है। यह पिक्सल डेंसिटी 395 PPI की जिसका अस्पेक्ट रेटिओ 20.9 होने वाली है।

डिजाइन और कलर

इस फोन की लम्बाई 161.9 मिमी, चौड़ाई 74.9 मिमी तथा मोटाई 7.8 मिमी की प्रीमियम लेदर की सॉलिड बॉडी वाली डिजाइन है.और मोबाइल दो कलर में फ्लिपकार्ट,ऐमज़ॉन और टेक्नो के ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।

  1. Dark Welkin
  2. Serenity Blue

tecno camon 20 premier 5g

प्रोसेसर

इस tecno camon 20 premier 5g फोन में 6 एनएम वाले MediaTek Dimensity 8050 चिप को सेट किया गया है। जो ऑक्टाकोर 3. गीगाहर्ट्ज के सिंगल कोर प्रोसेसर पर संचालित होता है। 8 जीबी रैम के LPDDR4X सपोर्ट पर रन करता है।

इसमें यूजर्स धमाकेदार गेमिंग और मल्टीटास्किंग, वीडियो स्ट्रीमिंग तथा हैवी एप्लिकेशन को स्मूथ फ़ास्ट अपने आवश्यकता के अनुसार चला पाएंगे 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन नो हैंग गारंटी के साथ लॉन्च हुआ है।

इस हप्ते लॉन्च होगा 50MP कैमरे के साथ 5200mAh बैटरी बैकअप वाला Infinix Hot 60 5g+ गेमिंग स्मार्टफोन जानिए दमदार परफॉर्मेंस

कैमरा परफॉर्मेंस

camon 20 premier 5g स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी में कैमरा और 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा तथा 2 महापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है जिससे 30FPS पर 4K वीडियो बना सकते है।
और फ्रंट में सेल्फी के शौखिन लोगो के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, फोटोग्राफी व वीडियो कॉल बात करने के लिए मिलता है। फ्रंट कैमरे से भी 30 fps 1920×1080 वीडियो बना सकते है।

tecno camon 20 premier 5g

फीचर्स

टेक्नो कैमॉन 20 प्रीमियर 5जी फोन में कैमरा (OIS वाला) लगा है, जिसमे रिंग यलईडी फ्लैश लाइट, ऑटोफ्लैश, फेस डिटेक्शन, और इसके कैमरे से खींचे गए फोटो का रेजोल्यूशन 8150 x 6150 पिक्सल होता है। तथा इसके बैक कैमरे से 4K वीडियो रिकार्डिंग तथा फ्रंट कैमरे से फुलएचडी वीडियो बनाई जा सकती है।

बैटरी

camon 20 premier 5g डिवाइस में 5000mAh की दमदार परफॉर्मेंस वाली बैटरी मिलती है। जो क्विक चार्जिंग के 45वॉट सुपर चार्जिंग और डाटा केबल के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ है।

Tecno Camon 20 Premier price & Ram

यह फ्लैगशिप फोन की कीमत भारतीय मार्केट में 25,999 रुपये रखा गया है जो एक मिड रेंज फोन के कीमत के बराबर है, और ये हैंडसेट डिवाइस सिंगल 8GB रैम तथा सिंगल 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। और camon 20 premier 5g फोन आपरेटिंग सिस्टम v13 पर रन करता है।

अविष्करण

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट और ऑफिसियल वेबसाइट से ली गई है। इसलिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *