गरीबों के लिए लॉन्च हुआ Tecno Pova 7 5G, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी वाला पावरफुल फोन
टेक्नो ने भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट वाली नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. जिसका पूरा नाम tecno pova 7 5g है। इस फोन में बेहतरीन फीचर्स से लेकर 6000mAh बैटरी वाली धाकड़ परफॉर्मेंस शामिल किये गए है। इस फोन में तमाम ऐसी खूबियां है. जो इसे अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी अलग बनाती है. तो आइये दोस्तों आज हम इस टेक्नो स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन समेत कीमत पर विस्तार से नजर डाले।
tecno pova 7 5g specifications
फीचर | विवरण |
---|---|
डिस्प्ले साइज | 6.78 inches |
रेजोल्यूशन | 1080×2460 px (FHD+) |
रिफ्रेश रेट | 144 Hz |
डिस्प्ले टाइप | Bezel-less with punch-hole display |
नेटवर्क सपोर्ट | 5G Supported |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android v15 |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7300 Ultimate |
RAM | 8 GB |
स्टोरेज ऑप्शन | 128 GB / 256 GB |
बैटरी कैपेसिटी | 6000 mAh |
फास्ट चार्जिंग | 45W Fast Charging |
फ्रंट कैमरा | 13 MP |
रियर कैमरा | 50 MP |
tecno pova 7 5g display
इस डिवाइस में 6.78 इंच की FHD+पंच-होल डिस्प्ले है. जो 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका उच्च रिफ्रेश रेट उपयोगकर्ताओ को स्मूथ और रिस्पॉन्सिव अनुभव प्रदान करता है। साथ ही यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है. जो इसे धुल और पानी से सुरक्षित रखता है। फोन का डिज़ाइन भी स्लीक और आधुनिक है. जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है।
tecno pova 7 5g processor
इस फोन में गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट और 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है और 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड v15 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. जो यूजर्स को विजुअल अनुभव देने में सक्षम है।
tecno pova 7 5g ram and rom
इस फोन को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 8GB फिजिकल रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट है. जिससे यूजर्स को कुल 16GB तक की रैम मिल जाती है। वही फोन में 128 GB / 256 GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है. जिससे यूजर्स को रैम और स्टोरेज को लेकर कोई चिंता नहीं होती। साथ ही यूजर्स चाहे तो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ा सकते है।
tecno pova 7 5g camera quality
इस स्मार्टफोन में Infinix को टक्कर देते हुए 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. इस वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा से यूजर्स दिन के उजाले और सुपर नाइट में भी बेहतरीन फोटो कैप्चर और 4k @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग करने में कारगर है। वही फ़ैशन के दौर से इस फोन में सेल्फी और वीडिओ कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
tecno pova 7 5g battery and charger
मात्र 12,999 रुपये कीमत के साथ इस फोन में 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है. जो लगातार एक से दो दिन तक बैकअप देने में सक्षम है। बात करते है इस पावरफुल बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया जा रहा है. जो घंटो का काम मिनटों में करेगी। खास बात इस बजट सेगमेंट फोन में 30W वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन मिल रहा है।
tecno pova 7 5g price in india
इंडियन मार्केट में इस फोन की कीमत दो स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है। जो कुछ इस प्रकार है –
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये
- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये
यदि यह फोन यूजर्स पर्चेस करना चाहते है तो यह फोन आपके नजदीकी ऑफलाइन टेक्नो स्टोर्स और फोन की पहली सेल आने वाले 10 जुलाई से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। साथ ही यह फोन तीन आकर्षक रंगो मैजिक सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और गीक ब्लैक में उपलब्ध होगा।
Disclaimer
हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।