मात्र 6,999 रुपये घर ले जाये 5000mAh की बैटरी वाली Tecno Spark Go 2 स्मार्टफोन दमदार फीचर & जानिए लॉन्च डेट

भारतीय बाज़ारो में एक और स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2 की एन्ट्री से खलबली मचा हुआ है.क्योकि यह मात्र 6,599 रुपये का फोन होने वाला है जिसमे सबसे यूनिक वर्जन15 और 5000mAh की कैपासिटी वाली बैटरी के साथ बाज़ारो में पेश हुआ है। आईये देखते है क्या कुछ मिलने वाला है फोन में?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tecno Spark Go 2 specifications

फीचर विवरण
प्रोसेसर Unisoc
रैम / स्टोरेज 4 GB RAM / 64 GB स्टोरेज
डिस्प्ले साइज 6.67 इंच
डिस्प्ले टाइप  LCD
रिफ्रेश रेट 120 Hz
एंड्राइड वर्जन Android 15
रियर कैमरा 13 MP
फ्रंट कैमरा 8 MP
वीडियो रिकॉर्डिंग Full HD @ 30fps
बैटरी 5000 mAh
फास्ट चार्जिंग 15W Fast Charging
सिम स्लॉट SIM1: Nano, SIM2: Nano
5G सपोर्ट (5G Not Supported)

डिस्प्ले मॉडल

टेक्नो स्पार्क गो 2 फोन में 6.67 इंच के एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलने वाला है और इस न्यू मॉडल के फोन में स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल का एचडी प्लस जो 560 निट्स की पिक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज के फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के मल्टीटास्किंग के लिए बेहद सही है। इसका अस्पेक्ट रेटिओ 20.9 तथा पिक्सल डेंसिटी 263 पीपीआई जिसका बॉडी से स्क्रीन रेटिओ 84.24% है यह फोन पंच हॉल डिस्प्ले के साथ लॉन्च की गयी है।

tecno spark go 2

डिजाइन

इस फोन में आईपी 64 वॉटर रेजिस्टन जो स्प्लैश प्रूफ होती है। फोन की लम्बाई 165.6 मिमी चौड़ाई 77 मिमी मोटाई 8.25 मिमी तथा वजन 186 ग्राम का है और स्मार्टफोन के पीछे की आकृति प्लास्टिक की चमकीली दिखाई पड़ती है। इस फोन का कलर भी एकदम आकर्षक इंक ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, Turquoise ग्रीन, Vell वाइट रेंगो में लॉन्च हुआ है।

कैमरा

tecno spark go 2 फोन का कैमरा ड्यूल यलइडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाला 4x डिजिटल ज़ूमिंग लेवल का होने वाला है इससे 30 एफपीएस फुलएचडी वीडियो शूट कर सकते है। फ्रंट में वीडियो कॉल व सेल्फी के 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

tecno spark go 2

यह स्मार्टफोन कैमरा कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें ऑटोफोकस की सुविधा दी गई है, जिससे फोटो साफ और स्पष्ट आती हैं, इसका इमेज रेजोल्यूशन 4128 x 3096 पिक्सल का और 1920×1080 @ 30 fps पर वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है तथा ऑटो फ्लैश फेस डिटेक्शन हाई रेंग एचडीआर मोड़ भी मिल जाता है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

tecno spark go 2 फोन में UnisocT7250 का चिपसेट और ऑक्टाकोर 1.8 गीगाहर्ट्ज के ड्यूल कोर के साथ फैब्रिकेशन 12 एनएम वाला 4 जीबी रैम टाइप LPDDR4X है, ग्राफिक डिजाइन जीपीयू-माली-G57 पर सेट किया गया है। इसका परफॉर्मेंस मल्टीटास्किंग और वीडियो पिक्चर के लिए बहुत सही है।

apple iphone 14 प्रीमियम फोन में 12MP का DSLR कैमरा जाने iphone 14 price के बारे में

बैटरी क्वालिटी

यह फोन में जबरजस्त 5000mAh की तगड़ी बैटरी को यूज में लिया गया है जो ली-पॉलीमर की क्वालिटी वाली बैटरी लगी है, इसको चार्ज करने के लिए 15 वॉट के चार्जर का सपोर्ट मिलता है इससे फोन तेजी से चार्ज और लम्बे समय तक चलता रहता है।

tecno spark go 2 launch date in india & सॉफ्टवेयर

भारत में tecno spark go 2 फोन को 24 जून 2025 को लॉन्च किया गया जो एंड्राइड वर्जन15 पर रन और कस्टम यूआई HiOS पर संचालित होता है। हालाकिं इसमें 4 जीबी रैम 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है जिसे 1TB बढ़ा सकते है।

tecno spark go 2

कीमत और उपलब्धता

tecno spark go 2 price in india कीमत मात्र 6,999 रुपये रखी गयी है। और यह मोबाइल यूजर्स 1 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीद सकेंगे तथा वहीं पर डिस्काउंट का ऑप्शन देखने को मिल सकता है।

नेटवर्क और कनेक्टिविटी

आपको बता दे की tecno spark go 2 फोन 4G पर समर्थित डिवाइस है, जो 5G को सपोर्ट नहीं करता और ड्यूल सिम कार्ड साथ 4G VoLTE पर चलता है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, मोबाइल हॉटस्पॉट, आदि कनेक्टिविटी फीचर्स मिल जाते है।

निष्कर्ष

आप अगर बजट सेगमेंट में एक बेहतर फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है. तो tecno spark go 2 फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अस्वीकरण

हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Leave a Comment