टेक्नो ने करोड़ो स्मार्टफोन यूजर्स की कर दी मौज, tecno spark go 5g लॉन्च हूबहू गूगल की तरह फिनिश,

Tecno ने करोड़ो स्मार्टफोन यूजर्स की कर दी मौज, Tecno spark go 5g लॉन्च हूबहू गूगल की तरह फिनिश,

जिनका बजट 10,000 से कम का है। और उनको 5G स्मार्टफोन चाहिए तो पुरे देश के कोने-कोने में अपने सिग्नल को पहुंचाने वाले टेक्नो कम्पनी ने अपना न्यू tecno spark go 5g स्मार्टफोन को हॉल ही में भारत में पेश किया था जिसका मुकाबला infinix hot60i 5g से कर रहे है। क्योकि इन दोनों स्मार्टफोन में एचडी+ LCD डिस्प्ले को लैस किया गया है। यह दोनों 5g फोनो के सेल को 21 अगस्त 2025 से शुरू किया जायेगा। देखिये इसके फीचर्स डिटेल्स को।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

tecno spark go 5g specifications

फीचर विवरण
डिस्प्ले 6.745 इंच
रैम 4 जीबी
स्टोरेज 128 जीबी
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400
रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल
बैटरी 6000 एमएएच
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड v15

डिस्प्ले

जिनका बजट 10,000 से कम का है। और उनको 5G स्मार्टफोन चाहिए तो पुरे देश के कोने-कोने में अपने सिग्नल को पहुंचाने वाले टेक्नो कम्पनी ने अपना न्यू tecno spark go 5g स्मार्टफोन को हॉल ही में भारत में पेश किया था जिसका मुकाबला infinix hot60i 5g से कर रहे है। क्योकि इन दोनों स्मार्टफोन में एचडी+ LCD डिस्प्ले को लैस किया गया है। यह दोनों 5g फोनो के सेल को 21 अगस्त 2025 से शुरू किया जायेगा। देखिये इसके फीचर्स डिटेल्स को।

टेक्नो ने करोड़ो स्मार्टफोन यूजर्स की कर दी मौज, tecno spark go 5g लॉन्च हूबहू गूगल की तरह फिनिश, इस फोन का डिजाइन गूगल फोन की तरह दिखाई देता है। जो देखने में एक मिड-रेंज प्राइज का स्मार्टफोन लगता है। इसमें IP64 वाटरप्रूफ रेटिंग मिलता है,जिससे फोन स्प्लैश प्रूफ हो गया है। तथा फोन की बैक-पैनल की बनावट प्लास्टिक से हुयी है। जिसका लुक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह लगता है। यह डिवाइस की हाइट 167.74 mm, चौड़ाई 77.77 mm और 7.99 mm का थिकनेस है। यानि फोन की मोटाई काफी कम है।

इसे भी पढ़े:

प्रोसेसर & परफॉर्मेंस

tecno spark go 5g स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6400 MT6835 प्रोसेसर को यूज किया गया। जो लगभग 15 हज़ार के भीतर आने वाले स्मार्टफोनो में लैस किये जाते है। CPU 2.5 गीगाहर्ट्ज वाले डुअल ऑक्टाकोर चिप का इस्तेमाल किया गया है। तथा 6 nm पर हाई स्पीड से रन करता है। इसमें LPDDR4X टाइप के 4GB रैम को, व GPU ग्राफिक के लिए Mali-G57 MC2 प्रकार के ग्राफिक को लैस किया गया है। जिसका आर्किटेक्चर 64-बिट को सपोर्ट करता है। वहीं tecno spark go फोन के परफॉर्मेंस टेस्ट की बात करे तो फोन का an tutu स्कोर 418,472 प्लस है। जबकि इसका Bootup टाइम 29.0 सेकेण्ड है। और जब फोन में गेमिंग टेस्ट की गयी तो BGMI 90fps पर स्मूथ चलता है।

टेक्नो ने करोड़ो स्मार्टफोन यूजर्स की कर दी मौज, tecno spark go 5g लॉन्च हूबहू गूगल की तरह फिनिश,

कैमरा सेटअप

इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलेगा जिसके साथ फोन में ड्यूल फ्लैश लाइट भी मिलने वाला है। और इससे 30fps पर 2K स्मूथ क्लियर वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है। फ्रंट कैमरे से वीडियो कॉल बात तथा HD में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा डिजिटल ज़ूमिंग लेवल वाला कैमरा सेंसर आता है। इससे ड्यूल वीडियो रिकार्डिंग, व्लॉग मोड, स्लो-मोशन आदि वीडियो बनाने वाले मोड दिए गए है।

12 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ, iqoo z10r प्रीमियम शानदार फोन 5700mAh की बैटरी वाला जानिए स्पेसिफिकेशन्स

लॉन्च डेट & कीमत

tecno spark go स्मार्टफोन को टेक्नो कम्पनी ने भारत में इसे 14 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे रिलीज किया था, और इसके सेल को 21 अगस्त 2025 से शुरू किया गया। टेक्नो स्पार्क जो 5जी स्मार्टफोन की प्राइज 9,999 रुपये है। जो इसको बजट सेगमेंट वाला स्मार्टफोन घोषित करता है।

रैम & स्टोरेज

इस tecno spark go 5g स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जो eMMC टाइप पर आधारित है और तेज़ परफॉर्मेंस देती है। स्टोरेज कम पड़ने पर आप इसमें 1TB तक का मेमोरी कार्ड जोड़कर आसानी से अपनी फोटो, वीडियो और फाइल्स सुरक्षित रख सकते हैं। फोन आपरेटिंग सिस्टम v15 पर दमदार क्वालिटी के साथ चलता है।

टेक्नो ने करोड़ो स्मार्टफोन यूजर्स की कर दी मौज, tecno spark go 5g लॉन्च हूबहू गूगल की तरह फिनिश,

बैटरी

अगर tecno spark go 5g फोन में लैस बैटरी की बात करे तो इसमें लॉन्ग-लास्टिक Li-Polymer टाइप के 6000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। और इसको फ़ास्ट तरीके चार्ज करने के लिए फोन के साथ 18 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है। जो लगभग 45 मिनट में 50% डिवाइस को चार्ज कर देता है। यह फोन मल्टी-टास्किंग के लिए बहुत सही है। क्योकि इसमें 6000 mAh की बैटरी जो मिलती इसलिए इसको लगातार यूज करते रहिये कोई दिक्कत नहीं होगा।

कनेक्टिविटी

इस फोन में आप एक साथ दो सिम कार्ड को इस्तेमाल कर सकते हो, और tecno spark go स्मार्टफोन 5G पर समर्थित डिवाइस है। जिसमे 5G,4G VoLET नेटवर्क सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा वाईफाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस,आदि कनेक्टिविटी ऑप्शन तथा मल्टीमीडिया के लिए ऑडियो-जैक 3.5 mm मिलता है। और फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *