Ulefone Armor 28 Ultra 5G स्मार्टफोन, 16GB RAM, 10600mAh दमदार बैटरी के साथ भारत में पेश

दुनिया में सबसे बड़ी बैटरी वाली 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया। और इसका नाम ulefone armor 28 ultra फोन जिसमे 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा तथा गेमिंग करने के लिए 16 जीबी रैम के साथ 1TB का स्टोरजे मिलने वाला है आईये जानते है इसके विभिन्न स्पेसिफिकेशन के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ulefone armor 28 ultra specs

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300 Plus
RAM 16 GB
इंटरनल स्टोरेज 1 TB
डिस्प्ले साइज 6.67 इंच AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोटेक्शन Gorilla Glass Protection
सेकेंडरी डिस्प्ले 1.04 इंच
रियर कैमरा 50 MP + 50 MP + 64 MP
वीडियो रिकॉर्डिंग 8K @30fps
फ्रंट कैमरा 50 MP
बैटरी 10600 mAh
चार्जिंग 120W Flash Charging
सिम स्लॉट SIM1: Nano, SIM2: Nano
नेटवर्क 5G Supported

ulefone armor 28 ultra

डिस्प्ले

यह फ्लैगशिप फोन में 6.67 इंच का अमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। और ulefone armor 28 ultra स्मार्टफोन में आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट व स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का फुलएचडी डिस्प्ले लैस मिल जाता है। इस पंच हॉल डिस्प्ले वाले फोन में गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट मिलने वाला है। 2200निट्स की पिक ब्राइटनेस
मौजूद है। इस फोन का सेकेंडरी डिस्प्ले 1.04 इंच का जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 340×340 पिक्सल के साथ गोरिल्ला ग्लॉस का प्रोटेक्शन मिलता है। और 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी मिलने वाला है।

डिजाइन

इस फोन की लम्बाई 174.15 मिमी, चौड़ाई 83.6 मिमी तथा मोटाई 19.4 मिमी की 450 ग्राम के फोन में आईपी68 + आईपी69 का सपोर्ट प्राप्त है जिससे डिवाइस 30 मिनट तक 2 मीटर गहरे पानी में रहा सकता है।

ulefone armor 28 ultra

रैम और लॉन्च डेट

इस डिवाइस में 16 जीबी रैम के साथ 1TB स्टोरेज UFS 4.0 वाला जिसको 2TB बढ़ा सकते है जो कभी भरेगा नहीं, भारत में इस स्मार्टफोन को 5 मई 2025 को लॉन्च किया गया था।

बैटरी

इस ulefone armor 28 ultra स्मार्टफोन में बहुत ही बड़ी बैटरी 10600mAh की शानदार लम्बी परफॉर्मेंस वाली यूज हुयी है इसके साथ 120 वॉट का फ्लैश चार्जिंग और 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग भी मिलने वाली है। यह एक लम्बे अवधि के बाद ख़त्म होती है।

Infinix Zero 40 5G लॉन्च: 50MP सेल्फी, 12GB रैम और 5000mAh बैटरी वाले इस धांसू फोन ने मचाया धमाल!

प्रोसेसर

armor 28 ultra स्मार्टफोन में बहुत ही तगड़े 4 एनएम MediaTek Dimensity 9300 Plus चिप को लगाया गया है. 16 जीबी का पावरफुल रैम मिल जाता है जिससे गेमिंग करते समय बहुत ज्यादे मदद मिलती है। इसमें ग्राफिक G720 MC12 के द्वारा संचालित होता है।

ulefone armor 28 ultra

कैमरा

ulefone armor 28 ultra फोन में तगड़ी क्वालिटी वाली ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिल रहा है। जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी मेन कैमरा प्लस 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा तथा 64 मेगापिक्सल के f/1.79 वाले ट्रिपल खतरनाक कैमरे आ रहे है जिससे 8K वीडियो रिकार्डिंग होती है। और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिल जाता है जिससे सूंदर-सुंदर फोटो को खींचा जा सकता है।

अन्य फीचर्स

यह स्मार्टफोन एंड्राइड v14 पर 1 साल के OS अपडेट के साथ पेश हुआ है और इसमें डुअल सिम कार्ड, 4G 5G VoLTE नेटवर्क के द्वारा संचालित होता है, फिंगरप्रिंट साइड में दिया है। इसके आलावा ब्लूटूथ, जीपीएस, NFC, वाई-फाई 7 मोबाइल हॉटस्पॉट आदि कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने वाली है।

निष्कर्ष

आपको यह ulefone armor 28 ultra स्मार्टफोन लेना चाहिए या नहीं तो मै बताता हूँ, की अगर आप एक गेमर हो, या ट्रेवलिंग करते हो तब इस फोन को ले सकते है। लेकिन आप इसको शो ऑफ करने के लिए लेना चाहते है तो मत लीजिये क्योकि यह स्मार्टफोन काफी महँगा है ulefone armor 28 ultra स्मार्टफोन बेस्ट कैमरा, गेमिंग फोन है।

अस्वीकरण

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट और ऑफिसियल वेबसाइट से ली गई है। इसलिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Leave a Comment