कौड़ियों के दाम पर लॉन्च Vivo T4 Lite, दमदार 6000mAh बैटरी वाला शानदार लक्जरी स्मार्टफोन

कौड़ियों के दाम पर लॉन्च Vivo T4 Lite, दमदार 6000mAh बैटरी वाला शानदार लक्जरी स्मार्टफोन

इस रक्षाबंधन जो लोग अपने बहन को 5G स्मार्टफोन गिफ्ट देना चाहते है, और उनका बजट 12,000 हज़ार के अंदर में है, तो उनके लिए यह vivo t4 lite 5g स्मार्टफोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योकि इसमें 6000mAh की बैटरी व 1000 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ फोन में IP64 रेटिंग मिलता है, जिससे डिवाइस धूल तथा स्प्लैश प्रूफ होती है। आईये देखते है,इसमें क्या मिलेगा खास.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

डिस्प्ले

vivo t4 lite 5g फोन में बेज़ेल लेस पंच हॉल डिस्प्ले का यूज हुआ है, और यह 6.74 इंच का एचडीप्लस LCD डिस्प्ले इसमें लगा हुआ है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल का एचडीप्लस 60 हर्ट्ज व 90 हर्ट्ज के वर्चुअल रिफ्रेश रेट के साथ फोन 1000 हज़ार निट्स के पिक ब्राइटनेस वाला 260 ppi की पिक्सल डेंसिटी वाला स्मार्टफोन है।
यह vivo t4 lite 5g स्मार्टफोन 167.30 मिमी लंबाई, 76.95 मिमी चौड़ाई और 8.19 मिमी मोटाई के साथ आता है, जिसका वजन 202 ग्राम है। इसके बैक पैनल में प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन पानी से हल्की छींटों से सुरक्षित है और IP64 रेटिंग के साथ स्प्लैश प्रूफ डिजाइन प्रदान करता है।

कौड़ियों के दाम पर लॉन्च Vivo T4 Lite, दमदार 6000mAh बैटरी वाला शानदार लक्जरी स्मार्टफोन

कैमरा फीचर्स

vivo t4 lite 5g फोन में ड्यूल कैमरा प्लस LED लाइट मिलती है. जिसमे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलता है। इससे 30 एफपीएस पर एचडीप्लस वीडियो रिकार्डिंग होती है। फ्रंट में वीडियो कॉलिंग व् सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। आगे वाले कैमरे से एचडी वीडियो रिकार्डिंग की जाती है। फोन ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है, लेकिन इसमें OIS सपोर्ट नहीं मिलता है बल्कि ऑटो फ्लैश, फेस-डिटेक्शन हाई रेंज एचडीआर मोड़ के साथ डिजिटल ज़ूम आता है। और इसमें नाईट मोड पोर्ट्रेट मोड ड्यूल वीडियो रिकार्डिंग मोड, व्लॉग आदि मोड Ai कटआउट,इरेजर फीचर भी मिलते है।

बैटरी सॉफ्टवेयर

इस स्मार्टफोन में 6000mAh की क्षमता वाली Li-ion बैटरी दी गई है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है, जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज किया जा सकता है और लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। vivo t4 lite 5g यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2 साल तक ओएस अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। फोन में कस्टम यूआई के रूप में Funtouch OS दिया गया है, जो यूज़र को बेहतर और पर्सनलाइज्ड अनुभव प्रदान करता है।

Realme 14x 5G में मिलेगा 50MP कैमरा और 6000mAh की जबरदस्त बैटरी बैकअप

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

vivo t4 lite 5g स्मार्टफोन 6 nm फैब्रिकेशन प्रोसेसर से बना है, इसमें मीडियाटेक डाईमेशन 6300 चिपसेट लगा हुआ है। यह ऑक्टाकोर CPU के साथ में आता है। 2.4 गीगाहर्ट्ज एवं कोर्टेक्स A76 2 गीगाहर्ट्ज हेक्सा-कोर प्रोसेसर के संयोजन से बना है। हलाकि यह 64-बिट आर्किटेक्चर पर आधारित ग्राफिक के लिए Mali-G57 MC2 मिलता है, वीवो के यह फोन में 4GB, 6GB और 8GB RAM वेरिएंट मिलता है। जिसमे LPDDR4X टाइप के RAM को यूज किया गया है। जो फ़ास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस मल्टीटास्किंग उपलब्ध कराती है।

लॉन्च और कीमत

भारत में इस vivo t4 lite 5g स्मार्टफोन को 24 जून 2025 को 12 बजे रिलीज किया गया। और फोन में आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगी, जिनका अलग-अलग प्राइज वेरिएंट के हिसाब से रखी गयी है. आपको बताते चले की यह फोन को आप लोग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगह से बॉय कर सकते है। अगर आप इसको ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीदते है,तो बैंक ऑफर्स में आपको लगभग 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जायेगा।

  • 4 GB RAM + 128 GB = ₹9,999
  • 6 GB RAM + 128 GB = ₹10,999
  • 8 GB RAM + 256 GB = ₹12,999

अन्य फीचर्स

vivo t4 lite 5g स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड वाला डिवाइस है। जिसमे आप एक साथ दो सिमकार्ड यूज कर सकते है 5g तथा 4g नेटवर्क दोनों को सपोर्ट करता है। इसमें VoLTE फीचर मिलता है जो कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5 सपोर्ट दिया गया है और आप इसे मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0 और GPS की सुविधा भी मिलती है। और इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

अस्वीकरण

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *