"कम दाम में बड़ा धमाका – Vivo T4 Lite 5G लॉन्च, 8GB RAM और पावरफुल Dimensity 6300 चिपसेट"

“कम दाम में बड़ा धमाका – Vivo T4 Lite 5G लॉन्च, 8GB RAM और पावरफुल Dimensity 6300 चिपसेट”

वीवो ने भारत में पेश किया अपना बेज़ेल-लेस स्क्रीन वाली 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर फ़ास्ट रन करने वाली vivo t4 lite 5g स्मार्टफोन को, जिसमे ऑक्टाकोर 2.4 गीगाहर्ट्ज के सपोर्ट से चलता है। डिवाइस में वर्चुअल 6 GB / 8 GB / 4 GB RAM ऑप्शन मिलता है। और इसकी कीमत मात्र 9,999 शुरू होती है। आईये इसके स्पेसिफिकेशन को देखते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

vivo t4 Lite 5g specifications

फीचर विवरण
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G
डिस्प्ले साइज 6.74 इंच
डिस्प्ले टाइप LCD
रैम और स्टोरेज 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज
रियर कैमरा 50MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 5MP
वीडियो रिकॉर्डिंग एचडी रिकॉर्डिंग
बैटरी क्षमता 6000mAh
रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज
नेटवर्क सपोर्ट 5G

डिस्प्ले

इस vivo t4 lite 5g स्मार्टफोन में बड़ी 6.74 इंच की स्क्रीन फुलएचडी एलसीडी डिस्प्ले को यूज में लिया है, जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट से रन करता है पंच हॉल डिस्प्ले से लैस, 1000 निट्स की पिक ब्राइटनेस और आईपी 64 वाटर रजिस्टन के साथ मिलिट्री ग्रेड शॉक के सेफ्टी से प्रोटेक्ट होने वाला है।

 VIVO T4 Lite 5g कैमरा सेटअप

इसमें स्मार्ट AI वाला डुअल कैमरा सेटअप दिखाया गया है,जो 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा प्लस 2 मेगापिक्सल के बोकेह कैमरा के साथ आने वाला डिवाइस है। जिससे एचडी वीडियो रिकार्ड व ब्यूटीफुल फोटोग्राफी कर सकते है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया जाने वाला है। इससे यूजर्स वीडियो कॉल, फोटो को शूट करने के लिए यूज कर सकते है।

 VIVO T4 Lite 5g

प्रोसेसर & परफॉर्मेंस

वीवो टी4 लाइट फोन एक चीफ रेंग के कीमत वाला डिवाइस जरूर है.लेकिन इसमें मीडियाटेक डाईमेशन 6300 5g चिपसेट को संचालित किया गया है जो ऑक्टाकोर और 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन है और इसका परफॉर्मेंस ठीक ठाक होगा इसमें किसी भी एप्लिकेशन को काफी फ़ास्ट स्क्रॉल कर सकते है।

इसको भी पढ़े:

“₹6499 हजार में लॉन्च Infinix Smart 10 – प्रीमियम लुक्स और 5000mAh दमदार बैटरी गरीबों का बेस्ट बजट फोन”

बैटरी

यह डिवाइस में लॉन्ग-लास्टिक 6000mAh की पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन दिनभर आपका साथ देने वाली।इसमें बताया गया है की अगर गाना सुनते है तो 70 घंटे प्लस, वीडियो देखते है तो 22 घंटे प्लस, इंस्टाग्राम चलते है तो 17 घंटे प्लस और सबसे खास बात इसमें गेमिंग करते है तो 9 घंटे प्लस बैटरी बैकअप मिलने वाली है।

 VIVO T4 Lite 5g

vivo t4 lite 5g launch date in india & सॉफ्टवेयर

भारत में vivo t4 lite 5g release date फोन का 24 जून 2025 को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च इवेंट किया जायेगा और डिवाइस न्यू व 5G वाले एंड्राइड वर्जन 15 पर संचालित किया जायेगा जिसका नेटवर्क स्पीड बहुत तेज है।

रैम & कीमत

vivo t4 lite 5g फोन में आपको 6 जीबी का रैम तथा 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगा जिसे आप 1 टीबी बढ़ा कर यूज में ले सकते है। फोन की प्राइज ₹9,999 रूपये शुरू होकर 12,999 रुपये तक इस स्मार्टफोन की खरीदारी होगी जिसमे इसके अलग-अलग वेरिएंट शामिल होंगे फोन फ्लिपकार्ट ,ऐमज़ॉन और अन्य ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सेल हो रहा है.

8GB RAM, 5000mAh बैटरी के साथ आया Motorola Edge 60 Stylus 5G, जानिए फीचर्स

कनेक्टिविटी & अन्य फीचर्स

vivo t4 lite डिवाइस में सिंगल सिम कार्ड का जगह तथा 5G, 4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें जीपीएस ब्लूटूथ,वाई-फ़ाई, हॉटस्पॉट एयरप्लेन मोड़,स्पीकर और एक खास बात की फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में दिया गया है।

निष्कर्ष

जिन लोगो का बजट 11 हज़ार के अंदर है उनके लिए vivo t4 lite 5g एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है,क्योकि इसमें 5G का सपोर्ट व् 50 मेगापिक्सल का कैमरा और मीडियाटेक डाईमेंसिटी 6300 का धमाकेदार प्रोसेसर भी आने वाला है।

अस्वीकरण

वीवो टी4 लाइट 5g स्मार्टफोन के बारे इस पेज में दी गयी सम्पूर्ण जानकारी वीवो के ऑफिसियल वेबसाइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार लिखा गया है। और हम गारंटी नहीं दे सकते है, की इस लेख में दी गयी जानकारी 100% सत्य है। आपको सटीक और 100% सही जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *