vivo t4x 5g समरी- हेलो दोस्तों क्या आप बहुत कम कीमत पर तगड़ी और प्रीमियम क्वालिटी वाला स्मार्टफोन ढूढ रहे हो तो आप बहुत सही जगह आये है मै आपको एक ऐसे 5G डिवाइस के बारे में बताने वाला हु, जो की देखने में महँगी और खतरनाक दिखाई देता है उस स्मार्टफोन का नाम vivo t4x 5g है एकबार इसके फीचर्स और प्रोसेसर को जरूर देख ले नहीं तो पछतायेंगे जिसमे आपको 8GB और 256GB का भारी स्टोरेज मिलता है आईये इसके बारे में विस्तार में जानते है, क्या कुछ है खास?
vivo t4x 5g full specifications
फ़ीचर | विवरण |
---|---|
मूल्य | ₹13,999 |
भारत में लॉन्च | हाँ |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7300 |
कैमरा | 50 MP वाइड एंगल |
डिस्प्ले | 6.72 इंच |
रैम विकल्प | 6 GB / 8 GB |
इंटरनल स्टोरेज | 128 GB / 256 GB |
नेटवर्क सपोर्ट | 5G समर्थित |
बैटरी क्षमता | 6500 mAh |
चार्जिंग | 44W फ्लैश चार्जिंग |
डिस्प्ले
vivo t4x 5g स्मार्टफोन एक बजट फ्रेंडली फोन होने वाला है,जिसमे आपको 6.72 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिला जाता है साथ ही में यह 120 Hz के तेज रिफ्रेस रेट के साथ में आता है यह डिवाइस का रेजल्यूशन 1080×2408 का (FHD+) पिक्सल और इसकी पिक्सल डेंसिटी 393ppi पिक्सल का है यह फोन 1050 निट्स की पिक ब्राइटनेस के तगड़े डिस्ले ब्राइट के साथ,” इसमें पंच हॉल डिस्प्ले को भी लैस किया गया है।
डिजाइन
यह स्मार्टफोन के बैक पैनल की डिजाइन स्लिम प्लास्टिक फिनिस एकदम टॉप की होने वाली है, इसमें रेटिंग की बात करे तो vivo t4x 5g स्मार्टफोन में IP64 को प्रोटेक्ट किया गया है जो की धूल और पानी की बूंदो को झेल लेगा इस फोन का वेट 204 ग्राम और थिकनेस 8.09mm, Width 76.30mm तथा Height 165.70 mm है इसकी डिजाइन को बहुत अच्छे से मेनटेन किया गया है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
vivo t4x 5g में processor Midia Tek Dimensity 7300 के मजबूत चिपसेट को लगाया गया है इसमें ऑक्टाकोर 2.5 GHz प्रोसेसर लगा मिलता है तथा 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन मिल जाता है इसकी रैम क्वालिटी LPDDR4X की है जो अच्छा है लेकिन इसके परफॉर्मेंस की बात करे तो ये फोन का An Tutu स्कोर 685052 लाख है जो की ताबड़तोड़ परफॉर्म करेगा जिससे यूजर्स को कभी vivo t4x फोन को लेकर कोई परेशानी नहीं रहेगी।
कैमरा क्वालिटी
यह फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमे 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी प्लस 2MP का सेकेंडरी डेप्थ कैमरा लेंस को लगाया गया है, फोटोग्राफी के शौखिन लोगो के लिए इसमें 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो अच्छी-अच्छी फोटो क्लिक करता है।
बेहतरीन कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ realme gt 7 pro 5G स्मार्टफोन, जाने फीचर्स
बैटरी
फोन को टिकाऊ और बेहतीरींन बनाने के लिए,” vivo t4x स्मार्टफोन में 6500mAh की भारी बैटरी का प्रयोग किया गया है, और इसके साथ में फोन को फास्ट चार्ज होने के लिए 44W का Flash चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है जिससे फोन लगभग 35 मिनट में 50% हो जाता है। यह फोन को लम्बे समय के लिए यूज में रख सकते है। क्योकि इसकी बैटरी लोंगलास्टिक है।
सॉफ्टवेयर
vivo t4x 5g स्मार्टफोन आपरेटिंग सिस्टम v15 आ रहा है साथ में आपको 2 साल का OS अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी मिल जाता है।
भारत में लॉन्च
vivo t4x 5g launch date in india में vivo का यह स्मार्टफोन March 5, 2025 लॉन्च किया गया था।
रैम और स्टोरेज
vivo t4x फोन में रैम क्वालिटी 6GBरैम +128GB स्टोरेज, 6GBरैम + 256GB स्टोरेज और 8GBरैम + 256GB स्टोरेज का अलग – अलग ऑप्शन देखने को मिल जाता है इन सभी की कीमत अलग – अलग है।
कीमत
vivo t4x 5g फोन की कीमत तीन वेरिएंट पर निर्भर करती है:
- 6GBरैम +128GB स्टोरेज = 13,999 रूपए
- 8GBरैम + 256GB स्टोरेज = 14,999 रूपए
- 8GBरैम + 256GB स्टोरेज = 16,999 रूपए
ये सभी वेरिएन्ट आनलाइन Amazon, Flipkart और ऑफलाइन वीवो के स्टोर पर मिल जाएगी यह दोनों जगह पर उपलब्ध मिल सकती है।
New, Oppo f29 Pro 5G फोन आ गया 12GB रैम और 5G फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक में
कनेक्टिविटी
यह फोन में डुअल सिम कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है और यह फोन 4g, 5g दोनों नेटवर्क को सपोर्ट करता है साथ में वाईफाई ,ब्लूटूथ हॉटस्पॉट डार्क मोड़ आदि का ऑप्शन रहने वाला है।
निष्कर्ष
vivo t4x 5g के बिल्ड क्वालिटी को बखूबी अच्छे से निभाया गया है जो इसे एक बजट फ्रेंडली सेगमेंट वाला फोन बनाता है ऐसे अगर आप 15,000 के अंदर में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो वीवो टी4x एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
अस्वीकरण
हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।