"Vivo T4x 5G Vs Oppo K13x 5G Vs Vivo Y29 5G: जानें किसमें है दमदार कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले"

“Vivo T4x 5G Vs Oppo K13x 5G Vs Vivo Y29 5G: जानें किसमें है दमदार कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले”

vivo का यह न्य 5G स्मार्टफोन जो युवाओ के मन को आकर्षित कर रहा है। उसी vivo t4x 5g स्मार्टफोन की तुलना लोग oppo k13x 5g और vivo y29 5g से कर रहे है। यह तीनो ही फोन 20k के अंदर में आते है। जो बेस्ट फीचर्स के साथ-साथ कैमरा व परफोर्मेंस के मामले में भी एक दूसरे को टक्कर दे रहे है। परन्तु आज इन सभी के बिच में तुलना करने वाले है। की कौन ज्यादा बेहतर है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

vivo t4x 5g vs oppo k13x 5g vs vivo y29 5g की डिस्प्ले

t4x 5g फोन में 6.72 इंच का Full HD+ के एलसीडी डिस्प्ले को यूज किया गया है। वहीं इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेस मिलता है। तथा स्क्रीन 1080×2408 रेजोल्यूशन पिक्सल का जिसमे 1050 निट्स की पिक ब्राइटनेस लगा मिलता है। k13x 5g फोन का स्क्रीन साइज 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट के साथ डिवाइस रेजोल्यूशन 720×1604 पिक्सल का 1000 निट्स की ब्राइटनेस वाला है, जो vivo t4x 5g स्मार्टफोन से बहुत पीछे है। जबकि y29 5g स्मार्टफोन की बात करे तो इसमें 6.68 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले को लैस किया गया है। और इसमें भी 1000 निट्स ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट और 720×1608 रेजोल्यूशन पिक्सल का है। हालाकिं यह t4x से आगे तो नहीं निकल सका परन्तु oppo k13x 5g स्मार्टफोन के बराबर में खड़ा है। डिस्प्ले के चर्चा में vivo t4x 5g स्मार्टफोन सबको पीछे छोड़कर बहुत आगे है।

"Vivo T4x 5G Vs Oppo K13x 5G Vs Vivo Y29 5G: जानें किसमें है दमदार कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले"

vivo t4x 5g vs oppo k13x 5g vs vivo y29 5g फोन में प्रोसेसर

vivo t4x 5g फोन में गेमिंग व मल्टी-टास्किंग का फूल एन्जॉय लेने के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिप को 4 nm के माध्यम से लगाया गया है। फोन को 6GB / 8GB के खतरनाक रैम का शक्ति मिलता है। जिससे डिवाइस में आप भारी फाइल समेत हैवी एप्लिकेशन को यूज कर सकते हो। 2.5 गीगाहर्ट्ज के ऑक्टाकोर CPU का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन का an tutu स्कोर 685,052 लाख तक निकल गया है। और oppo k13x 5g फोन में 6 nm पर आधारित MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर को लगाया गया है। तथा ऑक्टाकोर CPU 2.4 गीगाहर्ट्ज का यूज हुआ है। मोबाइल फोन में pubg, फ्री-फायर जैसे ऑनलाइन गेम को खेलने के लिए 4 GB / 6 GB / 8 GB का बढ़िया रैम पावर मिलता है। वहीं डिवाइस का an tutu स्कोर 447305 लाख के आकड़े को अचीव किया है। परन्तु यह k13x 5g स्मार्टफोन से प्रोसेसर व परफॉर्मेंस के मामले धाकड़ और मजबूत साबित हुआ है। vivo y29 5g स्मार्टफोन में बिलकुल सेम प्रोसेसर, रैम, GPU व CPU को लगाया गया है। इसलिए ये दोनों ही फोन t4x का सामना नहीं कर सकते है .

इसे भी पढ़े:

Realme P3X Vs Motorola G85 में टक्कर – Snapdragon 6s Gen 3 बनाम Dimensity 6400, शानदार कैमरा और डिस्प्ले के साथ कौन देगा बेहतर अनुभव?

कैमरा सेटअप

vivo t4x 5g स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा + 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर मिलता है। जिससे यूजर्स 30fps पर 4k वीडियो बनाने का आनंद ले सकेंगे। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया है। आगे वाले कैमरे से 4k वीडियो बन सकता है। और Ai को इंटीग्रेट किया गया है। vivo y29 5g फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्लस 0.08 मेगापिक्सल का सेंसर मिलने वाला है, और इससे Full HD वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है। वीडियो कॉल व सेल्फी लेने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। oppo k13x 5g फोन में भी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा + 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा लगा है, इससे 60 fps पर Full hd वीडियो रिकार्ड कर सकते है। और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इन 3 स्मार्टफोनों में से कैमरे के विषय में पहले नंबर पर t4x 5g तथा दसरे नंबर पर k13x 5g स्मार्टफोन आता है, हालाकिं यह तीनो फोनो का प्राइज सेम है।

"Vivo T4x 5G Vs Oppo K13x 5G Vs Vivo Y29 5G: जानें किसमें है दमदार कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले"

बैटरी और चार्जिंग

वीवो t4x में 6500 mAh की बैटरी टाइप Li-ion को यूज में लिया गया है। साथ में 44 वॉट का फ्लैश चार्जिंग मिलता जो लगभग 68 मिनट में 0% से 100% फूल चार्ज कर देता है। जबकि vivo y29 में 5500 mAh की बैटरी दी गयी है जो t4x से 1000 mAh कम है लेकिन इसमें भी 44 वॉट का फ्लैश मिलता है और इसको 79 मिनट में 0% से 100% चार्ज किया जाता है। वहीं k13x 5g phone में 45 वॉट का सुपर वोक चार्जिंग जो मात्र 37 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। और इसमें 6000 mAh की बैटरी को लगाया गया है। और बैटरी चार्जिंग में भी t4x इन दोनों स्मार्टफोन से बहुत अच्छा है।

कौड़ियों के दाम पर लॉन्च Vivo T4 Lite, दमदार 6000mAh बैटरी वाला शानदार लक्जरी स्मार्टफोन

प्राइज (कीमत)

यह तीनो ही स्मार्टफोन भारतीय बाजारो में आपके नजदीकी स्टोर्स पर उपलब्ध मिलेंगे मान लीजिये जहां नहीं मिलेगा वहां के लिए एक और ऑप्शन दिया गया है। इसको फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन से ऑनलाइन अपने घर पर उचित कीमत पर मंगा सकते है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

vivo y29 5g price in india

Variant Price
4 GB + 128 GB ₹13,499
6 GB + 128 GB ₹14,490
8 GB + 128 GB ₹16,999
8 GB + 256 GB ₹18,999

oppo k13x price in india

Variant Price
6 GB + 128 GB ₹12,739
8 GB + 128 GB ₹14,494

vivo t4x 5g price

Variant Price
6 GB + 128 GB ₹13,999
8 GB + 128 GB ₹14,990
8 GB + 256 GB ₹16,999

निष्कर्ष

अगर आप बजट सेगमेंट में बेस्ट स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आप इन स्मार्टफोनो में से t4x को खरीद सकते है क्योकि इसमें इन दोनों से अच्छे फीचर्स व प्रोसेसर,कैमरे को लैंस किये गए है। और आपको सेम प्राइज में अच्छा स्मार्टफोन मिल जायेगा।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *