200MP कैमरे वाला VIVO का लक्जरी स्मार्टफोन लॉन्च 12GB रैम & 256GB स्टोरेज के साथ जानिए Vivo V60e फोन की प्राइज फीचर्स

Vivo कम्पनी की ओर से सभी भारतीय स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को एडवांस में हैप्पी दीवाली क्योकि ब्रांड ने इसबार अपने V सीरीज में 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कम्पनी ने इसका नाम vivo v60e रखा है। और वहीं फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। ब्रांड ने इस फोन के कैमरे को भारत का पहला AI Festival Portrait कैमरा सेंसर बताया है। 6500 mAh की बड़ी बैटरी लगी है, जो फोन को लम्बी बैटरी बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। इस फोन के सेल को 10 अक्टूबर से शुरू किया जायेगा। आईये स्मार्टफोन की प्राइज और दूसरी खास बात को जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

vivo v60e specifications

फीचर स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले टाइप अमोलेड
प्रोसेसर मीडियाटेक डाईमेशन 7360 टर्बो
रियर कैमरा 200MP
फ्रंट कैमरा 50MP
चार्जर 90W

200MP Ultra कैमरे वाला VIVO का लक्जरी स्मार्टफोन लॉन्च 12GB रैम & 256GB स्टोरेज के साथ जानिए Vivo V60e फोन की प्राइज फीचर्स

डिस्प्ले

यह पॉवरफुल फोन में 6.77 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले लगा है। जोकि बेज़ेल लेस पंच हॉल डिस्प्ले से बना हुआ है,तथा इसका स्क्रीन रिफ्रेस 120 हर्ट्ज को सपोर्ट करता है। 1080×2392 पिक्सल का स्क्रीन रेजल्यूशन दिया गया है। इसकी स्क्रीन में मल्टी-टाच स्क्रीन मिलता है। जो आपको गेमिंग या और कोई काम करने में मदद कर सकता है। 1600 निट्स की पिक ब्राइटनेस फोन में उपलब्ध है। जिससे धुप में आपको साफ साफ दिखाई देगा। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन को लगाया गया है। इस डिवाइस की पिक्सल डेंसिटी 388 ppi की HDR 10+ को सपोर्ट करती है। इसका मजा तब आएगा जब आप 8K वाले वीडियो को अपने स्मार्टफोन में 4K क्वालिटी पर चलाएंगे क्योकि तब इसकी क्वालिटी निखार कर दिखाई देगीजो बहुत ही सुंदर लगता है।
vivo v60e फोन की डिजाइन पहले जैसा ही है। मगर क्वालिटी और फीचर पहले जैसा नहीं रखा गया है। फोन के बैक पैनल की बनावट प्लास्टिक कम्पोजिट शीट से की गयी है। जो ज्यादा आकर्षक व खूबसूरत देखने में लगता है। मोबाइल की लम्बाई 163.53mm चौड़ाई 76.96mm तथा 7.49 थिकनेस का प्रीमियम पतला धूल पानी रेटिंग से लैस आता है।

किलर लुक में न्यू Realme P3x 5G पेश, 6000mAh बैटरी वाला लक्जरी स्मार्टफोन जाने खूबी और price in india की खबर तुरन्त

vivo v60e processor

इस स्मार्टफोन की क्वालिटी फ्लैगशिप किलर वाली बनाई गयी है। जिसका आर्किटेक्चर 64 बिट को सपोर्ट करता है। वीडियो गेमिंग ऑनलाइन क्लासेस करने के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7360 टर्बो 5G चिप को लगाया गया है। जो 4nm पर आधारित किलर 12GB रैम वाला फोन है। इसमें क्वलिटीदार ग्राफिक्स GPU माली-G615 MC2 लगा है। जिसका परफॉर्मेंस कड़क माना जाता है, 2.5 गीगाहर्ट्ज के ऑक्टाकोर तथा क्वाड कोर कोर्टेक्स A78 + 2 गीगाहर्ट्ज को यूज किया गया है। vivo v60e antutu score 8,82,692 लाख है। फोन में आप सब लोग pubg फ्री-फायर काल ऑफ़ ड्यूटी जैसे गेम को स्मूद 120 हर्ट्ज के रिफ्रेस रेट पर खेल सकेंगे। बिना लैग टेंसन के फ्री होकर एकदम प्रो लेवल का गेम प्ले चलने वाला है।

बैटरी

यह हैंडसेट फोन में ली-आयन टाइप के 6500 mAh के विशाल बैटरी को यूज किया गया है। जिसका बैटरी बैकअप दमदार के साथ साथ लॉन्ग टर्म टिकाऊ भी है। इसको फ़ास्ट चार्ज करने के लिए मोबाइल बॉक्स के भीतर 90W का फ्लैश चार्जिंग डाटा केबल दिया जाता है। परन्तु फोन विरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। बाकि फोन का माइलेज भी बहुत सही है।

200MP Ultra कैमरे वाला VIVO का लक्जरी स्मार्टफोन लॉन्च 12GB रैम & 256GB स्टोरेज के साथ जानिए Vivo V60e फोन की प्राइज फीचर्स

vivo v60e camera quality

यह वीवो भी 60e स्मार्टफोन में OIS को सपोर्ट करने वाले 200MP के अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा ऑटोफोकस के साथ आता है। जिसकी 30x डिजिटल ज़ूमिंग है। 8MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिलता है। साथ में पीछे वाले कैमरे के बगल में औरा लाइट को लगाया गया है। धाकड़ सेल्फी लेने के लिए 50MP का Ai कैमरा मूवमेंट मिलता है। जिससे नेचुरल ओरिजनल फोटो को क्लिक कर सकते है। और आगे व पीछे दोनों तरह के कैमरे से 4K वीडियो को रिकार्ड कर सकते है। फ्रंट कैमरे में ग्रुप सेल्फी का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा नाईट मोड सेल्फी मोड वीडियो मार्क मूवी ड्यूल वीडियो आदि मोड़ मिलते है.

vivo v60e ram and storage type

इसमें यूजर्स के लिए दो वेरिएंट बनाये गए है, जिनमे पहला 8GB +128GB तथा दूसरा 12GB + 256GB का बनाया गया है। अब इन्ही को मिलकर एक वेरिएंट 8GB + 256GB का और बन गया है। vivo v60e फोन में 3 साल का OS अपडेट, 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है। जिसका कस्टम UI Funtouch OS एंड्राइड v15 पर अल्ट्रा फ़ास्ट स्मूथ चलता है।

यह भी पढ़े: New लग्जरी, Oppo f29 Pro 5G फोन 12GB रैम और 5G फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक में

vivo v60e launch date in india

भारत में इस फोन को कल यानि की 7 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया। तथा फोन के सेल को 10 अक्टूबर से स्टार्ट कर दिया जायेगा। खासतौर से इसको दीवाली को टारगेट करके रिलीज किया गया है। यह फ्लैगशिप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट अमेज़ॉन आउट ऑफलाइन आपके समीप में वीवो के स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। vivo v60e price in india कुछ इस प्रकार है।

Store Variant Price Buy Now
Flipkart 8GB + 128GB ₹29,999 🛒 Go To Store
Store Variant Price Buy Now
Flipkart 8GB + 256GB ₹31,999 🛒 Go To Store
Store Variant Price Buy Now
Flipkart 12GB + 256GB ₹33,999 🛒 Go To Store

कनेक्टिविटी

इसमें आप एक साथ दो 5G सिम कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है। तथा फोन का नेटवर्क VoLTE को सपोर्ट करता है। वाईफाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ जीपीएस NFC आदि फीचर्स मिलते है। मोबाइल फोन के सिक्योरिटी की बात करे तो फोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट मिलता है।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े:

Leave a Comment