VIVO का प्रीमियम धमाका! 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला Vivo X200 FE, देखिए कीमत और फीचर्स

चाइना की ब्रांडेड कम्पनी Vivo ने एक महीने पहले भारत में अपने प्रीमियम फीचर्स वाले 5G फोन को पेश किया और ब्रांड ने इसका नाम vivo x200 fe रखा है। कम्पनी ने बताया की इसमें बहुत ही पॉवरफुल हार्डवेयर को लगाया गया है। जिससे की फोन जीवन में कभी हैंग ( लैग ) नहीं करेगा क्योकि 16GB का धाकड़ रैम तथा मीडियाटेक के सबसे हाई परफॉर्मेंस करने वाला प्रोसेसर मिलेगा जिससे आप फोन में दमदार गेमप्ले के साथ – साथ हाई लेवल DSLR की क्वालिटी वाली वीडियोग्राफी कर सकेंगे। तो देर किस बात की आईये चर्चा को आगे बढ़ाते हुए इसके स्पेसिफिकेशन, लॉन्च डेट, कीमत, कैमरा आदि के बारे में जाने।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

vivo x200 fe specifications

फीचर विवरण
डिस्प्ले साइज 6.31 इंच
 प्रोसेसर मीडियाटेक डाईमेशन 9300 प्लस
 रैम 12GB
 बैक कैमरा 50MP
 फ्रंट कैमरा 50MP
 चार्जिंग 90W अल्ट्रा चार्जिंग

VIVO का प्रीमियम धमाका! 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला Vivo X200 FE 5G, देखिए कीमत और फीचर्सvivo x200 fe display

इस फोन में भारतीय यूजर्स को 6.31 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। 5000 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेस दिया गया है, और फोन में 2800 निट्स की HBM ब्राइटनेस शामिल है। जिससे आप अगर धुप में भी बैठकर गेम खेलते है तो भी आपको एकदम क्लियर स्पष्प्ट दिखाई देगा इसकी पिक्सल डेंसिटी 461 ppi की धाकड़ 19.5.9 अस्पेक्ट रेटिओ वाली स्क्रीन रेजोल्यूशन 1216×2640 पिक्सल की फुलएचडीप्लस है। साथ में धूल पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन में IP68 IP69 वाटरप्रूफ रेटिंग मिलती है। जिससे आप स्मार्टफोन को बारिश हो या फिर सेमिन पूल हो डिवाइस को 30 मिनट तक पानी के भीतर छोड़ सकते हो। फिरभी इस स्मार्टफोन का बाल भी बाक़ा नहीं होगा।

vivo x200 fe ram and storage

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रैम और स्टोरेज की बात आये तो यह फोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह फोन Android v15 पर आधारित है. जो Funtouch OS 15 के साथ आता है. जिससे यूजर्स को विजुअल अनुभव प्रदान होता है। vivo x200 fe launch date in india 14 जुलाई 2025 को ऑफिसियल रिलीज किया गया है। और इसके सेल को 23 जुलाई से शुरू किया गया।

Tecno Camon 20 Premier 5G लॉन्च हुआ 108MP कैमरा & 512 इंटरनल स्टोरेज वाला बेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन जानिए कीमत व फीचर्स

vivo x200 fe battery and charger

जो यूजर्स एक से दो दिन का बैटरी बैकअप चाहते है. उनके लिए इस डिवाइस में 6500mAh  की बड़ी बैटरी दी जा रही है। इस सिलिकॉन कार्बन की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 90W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कंपनी का मानना है की यह फोन मात्र 57 मिनट में 100% की चार्जिंग पूरी कर लेगी और यूजर्स को लंबे समय तक बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

vivo x200 fe processor

इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300 Plus प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जो 4nm तकनीक पर आधारित है। जिससे यह प्रोसेसर सुनिश्चित करता है की फोन में कोई यूजर्स लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग और गेम को खेल रहा हो, फिर भी ये स्मार्टफोन हर परिस्थिति में यूजर्स को शिकायत करने का मौका नही देगा। क्योकि फोन में गेमिंग परफॉर्मेंस का an tutu score 19,81,630 के आकड़े तक पहुंच गया है। अब आप सब भी समझ ही गए होंगे की डिवाइस कितना तगड़ा है। गेम व वीडियो मूवी को क्लियर HDR 4K में दिखने के लिए इसमें Immortalis-G720 MC12 टाइप के ग्राफिक्स GPU को लैस किया गया है। ऑक्टाकोर 3.4 गीगाहर्ट्ज के सिंगल ऑक्टाकोर को लगाया गया है। जबकि फोन में मल्टी-टास्किंग करने के लिए 12GB 16GB के दो वेरिएंस मिलते है।

यह भी पढ़े:

VIVO का प्रीमियम धमाका! 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला Vivo X200 FE 5G, देखिए कीमत और फीचर्स

vivo x200 fe camera details

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी में 8 मेगापिक्सल जो यूजर्स को बेहतरीन क्वालिटी की फोटो क्लिक करने में मदद करेगी। साथ ही इसका तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम करके टेलीफोटो लेने में सक्षम है। जो यूजर्स सेल्फी व वीडियो कालिंग में बेहतर अनुभव पाना चाहते है. उनके लिए इस डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।

vivo x200 fe price in india

यह फ्लैगशिप फोन के दो वेरिएंट आते है। और इसको ऑनलाइन Flipkart या Amazon से या फिर आप अपने नजदीकी स्टोर्स से बॉय कर सकते है। लेकिन अगर आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, SBI कार्ड का इस्तेमाल करके फोन को खरीदते है तो आपको इसमें काफी अच्छा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है। जिससे आप इसको और भी कम प्राइज खरीद पाएंगे।

Store Variant Price Buy Now
Flipkart
12GB + 256GB ₹54,999 🔗 Go To Store
Flipkart
16GB + 512GB ₹59,999 🔗 Go To Store

Conclusion

यह स्मार्टफोन उन्नत फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। जिनको लक्जरी और प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टफोन ज्यादे पसंद आते है। ऐसे में अगर आपको गेमिंग करने या फोटोग्राफी करने का शौख रहता है, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट च्वॉइस हो सकती है।

Disclaimer

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Leave a Comment