vivo y19s pro

प्रीमियम डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ Vivo y19s Pro 5G स्मार्टफोन मलेशिया में लॉन्च, जानें कीमत

vivo कंपनी एक बार फिर भारतीय बाजार में अपना नया 5G स्मार्टफोन vivo y19s pro को लॉन्च करने का मन बना रहा है। हालांकि यह स्मार्टफोन मलेशिया और बांग्लादेश जैसे बाजारों में आधिकारिक रूप से लॉन्च हो चूका है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए vivo y19s का pro वर्जन होने वाला है. तो आइये दोस्तो इस 5G डिवाइस के बारे में विस्तार से चर्चा करते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

vivo y19s pro specifications

स्पेसिफिकेशन विवरण
डिस्प्ले साइज 6.68 इंच
रेजोल्यूशन 1608 × 720
रिफ्रेश रेट 90 Hz
नेटवर्क सपोर्ट 5G
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15
प्रोसेसर T612
रैम 4 GB / 6 GB
स्टोरेज 128 GB
बैटरी 6000 mAh
चार्जिंग 44W
रियर कैमरा 50 MP + 0.08 MP
फ्रंट कैमरा 5 MP

 

vivo y19s pro

vivo y19s pro display

इस 5G स्मार्टफोन में 6.68 इंच का HD+ डिस्प्ले व 1608 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है. जो 90 Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। जिससे यूजर्स को रिस्पॉन्सिव अनुभव मिलेगा, चाहे वे वीडियो देख रहे हो या वीडियो स्ट्रीमिंग ये हर मामले में यूजर्स को निराश नहीं करेगा। साथ ही इस डिवाइस को तीन आकर्षक रंगो पर्ल सिल्वर, डायमंड ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू में पेश करने की तैयारी है।

vivo y19s pro processor

इस स्मार्टफोन में Unisoc Tiger T612 SoC प्रोसेसर दिया गया है. जो की गेमिंग परफॉर्मेंस का बादशाह कहलाएगा। यह कॉम्बिनेशन इसे मल्टीटास्किंग, हाई-एंड गेमिंग और प्रोफेशनल उपयोग के लिए एक परफेक्ट स्मार्टफोन बनाता है। साथ ही ये डिवाइस Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. जिससे यूजर्स को फोन के उपयोग में विजुअल अनुभव प्रदान होता है।

vivo y19s pro storage

इस स्मार्टफोन में बड़ी फाइलो व महत्वपूर्ण डेटा को स्टोर करने के लिए 4 GB / 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

vivo y19s pro camera setup

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है. इसका 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. जिससे दिन हो या रात ये हर परिस्थिति में बेहतरीन वीडियो व फोटो कैप्चर करने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो कालिंग लवर्स के लिए इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जिससे यूजर्स डिटेल्ड में सेल्फी कैप्चर करेंगे।

vivo y19s pro

vivo y19s pro battery

इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6000 mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है. जो पुरे दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जर बॉक्स में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. जिससे फोन कुछ ही मिनटों में 100% की चार्जिंग पूरी कर लेगी और यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

vivo y19s pro price

इस स्मार्टफोन की कीमत ग्लोबल रूप से मलेशिया और बांग्लादेश जैसे बाजारों में लगभग ₹11,000 से शुरू होती है. ये फोन कई अलग-अलग वेरियंट में उपलब्ध है –

  • 4GB + 128GB
    • बांग्लादेश में: BDT 15,499 (लगभग ₹11,000)
  • 6GB + 128GB
    • बांग्लादेश में: BDT 16,999 (लगभग ₹12,000)
    • मलेशिया में: MYR 499 (लगभग ₹11,000)
  • 8GB + 256GB
    • मलेशिया में: MYR 615 (लगभग ₹12,400)

Note:

इस vivo y19s pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च होने की आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नही आई है, इस स्मार्टफोन के अपडेट मिलने पर हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे। इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद।

इंफीनिक्स का न्यू धाकड़ infinix hot 8 स्मार्टफोन 5000mAh तगड़ा बैटरी वाला फोन ये नहीं देखा तो क्या देखा।

Disclaimer

हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *