infinix hot60i 5g स्मार्टफोन के बारे क्या राय है, आपकी जिसका स्क्रीन 6.75 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले से बना हुआ है, फोन IP64 रेटिंग से लैस आता है।

इसमें 670 निट्स की पिक ब्राइटनेस को यूज किया गया है, जिससे गेमिंग, वीडियो,मल्टी-टास्किंग करने में दिक्कत नहीं होती है। स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल का HD+ है।

यह बजट सेगमेंट फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेस मौजूद है। तथा डिवाइस का कुल वजन 199 ग्राम हल्का प्लास्टिक की बनावट रखी गयी है। वहीं फोन का थिकनेस 8.14 mm का सॉलिड प्रीमियम है।

infinix hot60i 5g स्मार्टफोन में Li-Polymer टाइप की बड़ी 6000 mAh की बैटरी को यूज में लिया गया है। इसके अलावा बॉक्स के अंदर 18 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग को भी दिया जाता है।

infinix hot60i 5g  फोन में 73 डिग्री वाइड एंगल वाले 50MP के कैमरे को ऐड किया गया है। जिसे 15x तक ज़ूम कर सकते है। फ्रंट में 5MP का सेल्फी फ्रंट कैमरा मिलता है।

इस Ai से लैस फोन में MediaTek Dimensity 6400 MT6835 चिप को फिट किया गया है। जो एंड्राइड वर्जन15 पर चलता है। और फोन में LPDDR4X टाइप के 4GB को यूज किया गया है।