जिनको स्लिम पतला प्रीमियम फोन चलाने की आदत हो चुकी है, या फिर पहली बार एक बढ़िया मजबूत टिकाऊ स्मार्टफोन को लेना चाहते है। तो ठहरिये जरा एकबार Pova slim कर्व्ड स्मार्टफोन को देखए।  

इस फोन में टेक्नो कम्पनी ने 6.78 इंच का 1.5k AMOLED कर्व्ड को लैस किया है। और यह 144 हर्ट्ज रिफ्रेस से चलता है। फोन में 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है।

pova slim स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लॉस 7i से प्रोटेक्टेड आता है। तथा इसका थिकनेस 5.95mm है, जो इसको दुनिया का सबसे पतला फोन बनाती है। चौड़ाई 75.91mm व 156 ग्राम का फ्लैगशिप फोन है।

यह फोन भारत में दो कलर में पेश हुआ है, Sky Blue, Slim White कलर ऑप्शन में फोन में IP64 स्प्लैश वाटरप्रूफ रेजिस्टेंस को लगया गया है। इसके साथ फोन एंड्राइड वर्जन 15 पर रन करता है।

इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मलता है, जिसमे की 50MP का प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा तथा 2MP का सेकेंडरी Ai से लैस मिलता है। इसके पीछे के कैमरे में डायनमिक mood लाइट को ऐड किया गया है।

फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। आगे व पीछे दोनों से 30 एफपीएस पर 2k वीडियो रिकार्डिंग किया जा सकता है। और इसमें ऑटो-फ्लैश, डिजिटल ज़ूम व्लॉग मोड आदि फीचर्स मिलेंगे।  

इस फोन की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। और इसके सेल को 8 सितंबर शुरू किया जाये। जहाँ आपको यह फोन ऑफर्स के साथ देखने को मिल सकता है। Pova Slim 5G