यह tecno spark go स्मार्टफोन को इसकी कम्पनी ने हूबहू इसको गूगल के डिजाइन का फ्लैगशिप फोन बनाया है। जिसको देखने पर ये कुछ इस प्रकार का प्रीमियम फोन नज़र आता है। 

इस खूबसूरत फोन मे LCD डिस्प्ले को लगाया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 760x1600 पिक्सल का एचडी+ तथा ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 15 पर अंधाधुन 5G के स्पीड से चलता है।

tecno spark go फोन के पीछे की बनावट प्लास्टिक से की गयी है। और इसकी लम्बाई 167.74 mm, चौड़ाई 77.77 mm तथा डिवाइस 7.99 mm का पतला स्लाइलिस हल्का स्मार्टफोन है।

इसको बारिश के हल्के-फुल्के पानी से कोई नुकसान नहीं होता है, क्योकि इसमें IP64 डस्ट और पानी को रोकने वाले गैजेट को यूज किया गया है। इसका कैमरा भी बहुत धाकड़ बनाया गया है।   

आप बताते चले की इसको हल्के-फुल्के गेमिंग करने के मकसद से इसका निर्माण किया गया। इसमें 4GB RAM + 128GB का सिंगल स्टोरेज मिलता है। जो स्टोरेज टाइप eMMC को सपोर्ट करता है।

tecno spark go फोन में हाई परफॉर्मेंस, मल्टी-टास्किंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और तगड़ा गेम प्ले करने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6400 चिप के साथ 2.4 GHz के ड्यूल कोर का इस्तेमाल किया गया है।

इस फोन मे ड्यूल LED लाइट्स के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा लैस मिलता है। जिससे 30 fps 2k पर वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है। फ्रंट में आपको 5MP का कैमरा सेल्फी लेने के लिए मिलता है।

जिन यूजर्स को बॉय करना है। वह लोग इसको आज 12 बजे के बाद से खरीद सकते है। वह भी ऑनलाइन स्टोर्स पर आपको अभी उपलब्ध मिलेगा।